विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2021

सिंगापुरः नस्लीय घटनाओं के मामले सामने आने के बाद देश में लागू होगा नया कानून

सिंगापुर (Singapore) में हाल में नस्लीय भेदभाव (Racial Discrimination) से जुड़े कई मामले सामने आने के बाद नस्लीय सौहार्द पर नया कानून लाया जा रहा है. कानून और गृह मामलों के मंत्री के. षणमुगम ने शनिवार को यह जानकारी दी है. 

सिंगापुरः नस्लीय घटनाओं के मामले सामने आने के बाद देश में लागू होगा नया कानून
सिंगापुर में नस्लीय सौहार्द पर नया कानून लाया जा रहा है.(फाइल)
सिंगापुर:

सिंगापुर (Singapore) में हाल में नस्लीय भेदभाव (Racial Discrimination) से जुड़े कई मामले सामने आने के बाद देश सौहार्द बनाए रखने के लिए नरम किंतु प्रभावशाली रुख अपना रहा है. यहां मीडिया में आयी एक खबर में यह जानकारी दी गई है. कानून और गृह मामलों के मंत्री के. षणमुगम ने शनिवार को कहा कि नस्लीय सौहार्द पर नया कानून लाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने 29 अगस्त को राष्ट्रीय दिवस की रैली में नस्लीय सद्भाव अनुरक्षण अधिनियम की घोषणा की थी. उन्होंने सिंगापुर में कोविड-19 महामारी के बीच नस्लीय घटनाएं बढ़ने के बाद यह घोषणा की.

'द स्ट्रेट्स टाइम्स' ने कानून मंत्री के हवाले से कहा, ‘‘बाजार या फूड सेंटर या लिफ्ट में हर दिन एक-दूसरे से बातचीत करने के कारण आप सभी को अदालत तक नहीं ले जाना चाहते और फिर उन्हें जेल में डालना या उन पर जुर्माना लगाना या उनके साथ अपराधियों की तरह बर्ताव करना नहीं चाहते. मुझे लगता है कि यह एक असंभव स्थिति है. चीजें बेहतर करने के बजाय आप उन्हें बदतर बना देंगे.''

उन्होंने कहा कि इसके बजाय सरकार गैर दंडात्मक प्रतिबंधों पर विचार करने के लिए संस्कृति, सामुदायिक और युवा मंत्रालय तथा नस्लीय सद्भाव को बढ़ावा दे रही राष्ट्रीय संस्थान वनपीपुलडॉटएसजी जैसी एजेंसियों के साथ निकटता से काम करेगी.

सिंगापुर की आबादी 59 लाख है, जिसमें सबसे अधिक संख्या चीनी नागरिकों की है और उसके बाद मलेशियाई, भारतीय और एशियाई तथा कॉकेशसी मूल के अन्य नागरिक आते हैं.
 

- - ये भी पढ़ें - -

* दुनिया की सबसे छोटी बच्ची 13 महीने बाद अस्पताल से लौटी घर, 5वें महीने में पैदा हुई थी बच्ची, जन्म के समय सेब जितना था वज़न
* सिंगापुर के PM ने सफेद पगड़ी पहनकर किया गुरुद्वारे का उद्घाटन, वायरल हुआ VIDEO

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com