विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2012

दिल्ली दुष्कर्म मामला : सिंगापुर की मंत्री ने कहा, सबक सीखने की जरूरत

सिंगापुर: दिल्ली में चलती बस में दुष्कर्म की शिकार लड़की की मौत के बाद सिंगापुर की एक मंत्री ने कहा है कि इस घटना से सबक सीखने की जरूरत है।

सिंगापुर की सामाजिक एवं परिवार विकास मंत्री हालिमाह याकूब ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि आज भी कई समुदायों में महिलाएं 'तुच्छ' समझी जाती हैं।

स्ट्रेटस टाइम्स के अनुसार मंत्री ने अपनी एक मलेशियाई मित्र का उदाहरण के रूप में उल्लेख किया है। उनकी मलेशियाई सहेली श्रमिक संगठन की प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि पुरुष सदस्य महिलाओं के खिलाफ भद्दे चुटकुले सुनाते रहते हैं।

मंत्री ने लिखा है कि लोग इसे मामूली बात समझ कर नजरंदाज कर सकते हैं। लेकिन समय गुजरने के साथ सभी छोटी बाते बड़ी बन जाती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली गैंगरेप, पीड़ित की मौत, बस में रेप, सिंगापुर की मंत्री, Singpore Minister, Death Of Gangraped, Delhi Gangrape, Rape In Bus
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com