विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2016

घरेलू सहायिका पर हमला करने के मामले में भारतीय मूल की महिला को जेल

घरेलू सहायिका पर हमला करने के मामले में भारतीय मूल की महिला को जेल
सिंगापुर: सिंगापुर में फिलीपीन की घरेलू सहायिका को थप्पड़ मारने, उसे चोट पहुंचाने और घूंसा मारने के मामले में भारतीय मूल की 20 वर्षीय एक महिला को एक हफ्ते जेल की सजा दी गई। कोर्ट ने विद्या जयशंकर को परिवार की घरेलू सहायिका मीजेल कागस लिंबगा को जानबूझकर चोट पहुंचाने का दोषी ठहराया और उसे मुआवजा देने का भी आदेश दिया।

'द स्ट्रेट्स टाइम्स' ने खबर दी कि दोषी ने पिछले साल जनवरी में 31 वर्षीय मीजेल को थप्पड़ मारा था और उसका गला पकड़ा था। दोषी और उसके पति 52 वर्षीय जनार्दन जयशंकर पर घरेलू सहायिका को चोट पहुंचाने का आरोप था।

दोनों ने स्वीकार किया था कि जब वे उसके नाखुश थे तो उसे चोट पहुंचाई थी। पति ने चोट पहुंचाने की बात स्वीकार की, जबकि 19 फरवरी 2016 को जब उसकी सजा पर फैसला होगा तो दो अन्य समान आरोपों पर भी विचार होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिंगापुर, फिलीपीन, विद्या जयशंकर, Singapore, Indian-origin Woman In Singapore, Vidya Jayasankarr, Filipina Maid
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com