पाकिस्तान के सिख समुदाय ने उन्हें सुरक्षा दिए जाने में सरकार की असफलता के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन की धमकी दी है।
'डॉन ऑनलाइन' के अनुसार, ऑल पाकिस्तान हिंदू राइट्स मूवमेंट के अध्यक्ष हारून सर्ब दयाल ने रविवार को सिख समुदाय के सदस्यों की हो रही हत्याओं पर चिंता व्यक्त की।
स्थानीय सिख जनमोहन सिंह ने कहा कि बुधवार रात शाहीदान बाजार में उनकी दुकान के अंदर अज्ञात हमलावारों ने उनके रिश्तेदारों की हत्या कर दी।
उन्होंने कहा, "यह लक्षित हमलों में हमारे समुदाय के छठे या सातवें व्यक्ति की हत्या है। सरकार हत्यारों को पकड़ने और हमें सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रभावी कदम उठाने में नाकाम रही है।"
सिख समुदाय के एक अन्य सदस्य हरजीत सिंह की शनिवार को पेशावर में हत्या कर दी गई थी।
जनमोहन ने सरकार से सुधार की मांग की, ताकि वे चुनाव के जरिए अपने समुदाय के लोगों को चुनाव के जरिए विधानसभाओं में भेज सकें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं