विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2018

पगड़ी पहनने की वजह से सिख छात्र को नाइटक्लब से बाहर निकाला गया

ब्रिटेन के एक सिख छात्र के मुताबिक पगड़ी पहनने की वजह से उसे एक बार से बाहर निकाला गया जिसकी वजह से वह पीड़ित महसूस कर रहा है.

पगड़ी पहनने की वजह से सिख छात्र को नाइटक्लब से बाहर निकाला गया
सिख छात्र अमरीक सिंह
लंदन: ब्रिटेन के एक सिख छात्र के मुताबिक पगड़ी पहनने की वजह से उसे एक बार से बाहर निकाला गया जिसकी वजह से वह पीड़ित महसूस कर रहा है.

हरसिमरत कौर बादल ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी, बोलीं- फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सामने उठाएं पगड़ी का मुद्दा

बीबीसी की खबर के अनुसार, 22 साल के अमरीक सिंह ने दावा किया कि उसे पगड़ी पहनने की वजह से कल नाटिंघमशायर के मैन्सफील्ड में रश लेट बार से बाहर जाने को कह दिया गया. सिंह को बताया गया कि बार में‘ सिर पर कुछ नहीं पहनने की’ नीति लागू है.

सिंह के अनुसार, उसने बाउंसर को बताया कि पगड़ी से उसके केशों की रक्षा होती है और यह उसके धर्म का हिस्सा है. लेकिन उसकी यह बात नहीं सुनी गयी और पहले उसके दोस्तों के पास से खींचकर अलग किया गया और बाद में बार से बाहर निकाल दिया गया.

कनाडा में सिख व्यक्ति की पगड़ी फाड़ देने की धमकी, नस्ली टिप्पणियां भी कीं

सिंह से कथित तौर पर यह भी कहा गया, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि तुम्हें पब में आने और ड्रिकं करने की इजाजत भी है.’’ 

उसने फेसबुक पर लिखा, ‘‘ मेरा दिल टूट गया. मुझे इसलिए निकाला गया क्योंकि मैंने पगड़ी उतारने से मना कर दिया था.’’ 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com