विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 10, 2011

लंदन में गुरुद्वारा बचाने के लिए सड़क पर उतरे सिख

लंदन: ब्रिटेन की राजधानी लंदन में रहने वाले सैकड़ों सिख लुटेरों और आगजनी करने वालों से अपने गुरुद्वारे की रक्षा करने के लिए सड़कों पर उतर आए। ब्रिटेन की राजधानी में पिछले चार दिन से दंगे और आगजनी का दौर जारी है। ये सिख लोग मंगलवार को पश्चिमी लंदन के साउथहाल में अपने गुरुद्वारे के बाहर इकट्ठा हो गए ताकि उसकी रक्षा की जा सके। इससे पहले यह अफवाह उड़ी थी कि गुरुद्वारा लुटेरों का अगला निशाना है। इस समूह ने संभावित लुटेरों पर नजर रखने के लिए मोटसाइकिल से गश्त लगाई और रेलवे स्टेशन की निगरानी की। इस बीच हमलों के केंद्र रहे उत्तरी लंदन के इन्फील्ड इलाके में करीब 200 स्थानीय लोग अपनी गली की रक्षा के लिए गश्त लगाते नजर आए। एक वीडियो फुटेज के मुताबिक ये लोग इंग्लैंड, इंग्लैंड, इंग्लैंड के नारे लगा रहे थे। इससे पहले इस समूह का हॉकी लेकर चल रहे एक युवक से विवाद हो गया लेकिन भीड़ में ज्यादातर लोगों के शांति बरतने के आह्वान के बाद यह मामला सुलझ गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;