विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2013

सिख समूह ने सोनिया गांधी के खिलाफ समन हासिल किया

सिख समूह ने सोनिया गांधी के खिलाफ समन हासिल किया
न्यूयॉर्क: सिख समुदाय के एक मानवाधिकार संगठन ने एक अमेरिकी जज से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम समन हासिल कर लिया है। इस समन को सोनिया गांधी को अस्पताल में सौंपा जाएगा, जहां वह इलाज करा रही हैं।

यह समन सोनिया गांधी को 1984 के सिख विरोधी दंगों में कथित रूप से शामिल पार्टी नेताओं को ‘बचाने’ के मामले में जारी किया गया है।

अमेरिकी मानवाधिकार समूह सिख फोर जस्टिस (एसएफजे) और नवंबर 1984 के पीड़ितों द्वारा सोनिया गांधी के खिलाफ एलियन टार्ट क्लेम एक्ट (एटीसीए) और टार्चर विक्टिम प्रोटेक्शन एक्ट (टीवीपीए) के तहत याचिका दायर की गयी थी।

एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत एस पन्नून ने कहा कि संघीय अदालत के जज ब्रायन एम कोगान ने अपने आदेश में आगे अस्पताल तथा सुरक्षाकर्मियों को भी यह निर्देश दिया है कि समन और शिकायत निजी रूप से अस्पताल में सोनिया गांधी को सौंपा जाए। सोनिया गांधी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए इस समय अमेरिका में हैं।

5 अगस्त 2011 को अपनी किसी अज्ञात बीमारी के लिए अमेरिका में आपरेशन कराने वाली 66 वर्षीय सोनिया गांधी पिछले वर्ष फरवरी में भी जांच के लिए यहां आई थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, सिख समुदाय, अमेरिकी कोर्ट का सम्मन, सिख विरोधी दंगे, Sonia Gandhi, Sikh Community, Anti-sikh Riots, US Court Summons