विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2011

सिख की दाढ़ी कटवाई: ऑस्ट्रेलियाई स्कूल ने मांगी माफी

चंडीगढ़: विदेश मंत्रालय के मुताबिक एक सिख लड़के को दाढ़ी कटवाने के लिए मजबूर करने वाले ऑस्ट्रेलिया के एक कैथोलिक स्कूल ने छात्र से माफी मांग ली है। विदेश मंत्रालय ने राज्यसभा सदस्य अविनाश राय खन्ना को भेजे पत्र में कहा कि मेलबर्न स्थित इस स्कूल के प्राचार्य ने छात्र से माफी मांग ली है। खन्ना ने पिछले महीने हुई इस घटना के मामले में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की थी। राज्यसभा सदस्य ने बताया, विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने कैनबरा स्थित उच्चायोग को इस मामले के बारे में बताया था। उच्चायोग ने सूचित किया कि स्कूल के प्राचार्य ने छात्र से उसकी धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिये माफी मांग ली है। खन्ना ने कहा कि पत्र के अनुसार, कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग ने बताया कि स्कूल के नियमों के तहत विद्यार्थियों को चेहरे पर दाढ़ी रखने की अनुमति नहीं है। हालांकि, स्कूल के अनुसार छात्र ने कभी भी अपने धार्मिक रीति-रिवाजों के बारे में नहीं बताया था। यह घटना पिछले महीने की है जब मेलबर्न के क्रिश्चियन स्कूल की कक्षा 11वीं के इस सिख छात्र को स्कूल प्रशासन ने दाढ़ी कटवाने के लिये बाध्य कर दिया था। इस घटना के बाद भारतीय समुदाय में नाराजगी फैल गई और स्कूल पर धार्मिक आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया गया।  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिख, दाढ़ी, स्कूल, माफी, ऑस्ट्रेलिया, Sikh, Beard, Australia, School