इस्लामाबाद:
ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद आईएसआई चीफ़ जनरल शूज़ा पाशा के अपने पद से इस्तीफ़ा देने की चर्चा ज़ोरों पर है। लादेन के ऐबटाबाद में छिपे होने की बात की जानकारी न होने की बात पर दुनियाभर में पाकिस्तान की आलोचना हुई थी। अमेरिका ने कहा था कि यह माना ही नहीं जा सकता है कि बिन लादेन पाकिस्तान में था और आईएसआई को इस बात की ख़बर न हो। अमेरिका में पाकिस्तान के उच्चायुक्त हुसैन हक्कानी ने शुजा पाशा के इस्तीफ़े की ख़बर को झुठलाया है। उन्होंने टि्वटर पर लिखा है कि कोई भी सम्मानीय अफसर या सरकारी कर्मचारी ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान में मिलने के लिए बलि का बकरा नहीं बनेगा या इसकी क़ीमत नहीं चुकाएगा। हालात की ठीक से समीक्षा की जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईएसआई, चीफ़, पाशा