विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2022

Shocking Video : अजगर ने निगला पूरा 5 फुट का घड़ियाल, फूला हुआ था पेट, विचलित कर सकती हैं तस्वीरें

यह विचलित करने तस्वीर, जियोसाइंटिस्ट रोज़ी मूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट की है और बाद में इसे रेडइट जैसे दूसरे मंचों पर भी देखा गया. यह फुटेज पिछले मंगलवार को इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी और इसे 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

Shocking Video : अजगर ने निगला पूरा 5 फुट का घड़ियाल, फूला हुआ था पेट, विचलित कर सकती हैं तस्वीरें
वीडियो में दिखता है कि वैज्ञानिक अजगर का पेट खोलने से पहले मुआयना कर रहे हैं.  

अमेरिका (US) के फ्लोरिडा (Florida) में एक पूरा घड़ियाल (Alligator) बर्मीज़ अजगर (Burmese python) के भीतर मिला. इंटरपर विचलित कर देने वाली फुटेज में यह सामने आया है. न्यूज़वीक के अनुसार, उस 18 फुट के अजगर को नेशनल पार्क के कर्मचारियों ने पकड़ा था और फिर उसे मृत्यु दी गई. उन्होंने अजीब तरह से फूले हुए अजगर के भीतर की जांच करनी चाही और उन्हें एक पूरा 5 फुट का घड़ियाल अजगर के पेट में मिला. बर्मीज़ अजगरों को इस इलाके में घुसपैठिया माना गया है और साल 2022 अगस्त में फ्लोरिडा पायथन चैलेंज हुआ था जिसमें सैकड़ों अजगरों को इस इलाके से हटाया गया. 

यह विचलित करने तस्वीर, जियोसाइंटिस्ट रोज़ी मूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट की है और बाद में इसे रेडइट जैसे दूसरे मंचों पर भी देखा गया.  यह फुटेज पिछले मंगलवार को इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी और इसे 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इसमें दिखता है कि वैज्ञानिक अजगर का पेट खोलने से पहले मुआयना कर रहे हैं.  उन्हें अजगर के पेट से पूरा घड़ियाल निकालते देखा जा सकता है.  

इस जियोसाइंटिस्ट ने बताया कि "बर्मीज़ अजगरों को फ्लोरिडा में मृत्यु दिए जाने की ज़रूरत है. दक्षिणी फ्लोरिडा के उपोष्ण कटिबंधीय पर्यावरण में बर्मीज़ अजगरों ने लंबी जिंगदी और तेजी से प्रजनन के कारण सफलतापूर्वक पर्यावरणीय तौर पर संवेदनशील इलाके जैसे एवरग्लेड्स नेशनल पार्क में घुसपैठ बना ली है. यह बहुत से जंगली जानवरों के लिए खतरा है."

बर्मीज़ अगजर मूल तौर से अमेरिका में पालतू के तौर पर लाए गए थए और जब से 1970 के दशक से इंसानों ने उन्हें एवरग्लेड्स में छोड़ना शुरू किया, तबसे वो एक खतरा बन गए हैं. 

इन सांपों का कोई प्राकृतिक शिकारी नहीं है और यह दूसरे सांपो, पक्षियों और हिरणों का शिकार करते हैं.  फ्लोरिडा में बर्मीज़ अजगरों की सही संख्या साफ नहीं है लेकिन न्यूज़वीक के अनुसार यह संख्या एक लाख तक हो सकती है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com