विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2025

इस्माइली मुस्लिमों के धार्मिक लीडर आगा खान का 88 की उम्र में हुआ निधन

आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क ने घोषणा की है कि उनके उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. नेटवर्क के लीडर्स और स्टाफ ने प्रिंस करीम आगा खान और विश्वभर में बसी इस्माइली समुदाय के लिए शोक व्यक्त किया है.

इस्माइली मुस्लिमों के धार्मिक लीडर आगा खान का 88 की उम्र में हुआ निधन

शिया इस्माइली मुसलमानों के धार्मिक और आध्यात्मिक नेता और अरबपति करीम अल-हुसैनी का मंगलवार को 88 साल की उम्र में निधन हो गया. एपी न्यूज ने आगा खान फाउंडेशन के हवाले से बताया कि शिया इस्माइली मुसलमानों के 49वें वंशानुगत इमाम और पैगंबर मुहम्मद के वंशज का 4 फरवरी 2025 को लिस्बन में निधन हो गया. बता दें कि 88 वर्षीय करीम अल-हुसैनी आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क के संस्थापक और अध्यक्ष थे.

आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क ने घोषणा की है कि उनके उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. नेटवर्क के लीडर्स और स्टाफ ने प्रिंस करीम आगा खान और विश्वभर में बसी इस्माइली समुदाय के लिए शोक व्यक्त किया है. एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट में आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क ने लिखा है, "हम अपने संस्थापक, प्रिंस करीम आगा खान की विरासत का सम्मान करते हैं, हम अपने साझेदारों के साथ मिलकर दुनियाभर में समुदायों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे, जैसा कि वह चाहते थे, फिर चाहे उनका धार्मिक जुड़ाव या मूल कुछ भी हो."

आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क (AKDN) की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक ये जरूरतमंदों की जिंदगी को सुधारने के लिए काम करता है, खासतौर पर एशिया और अफ्रीका के लोगों की. यह नेटवर्क दुनियाभर के 30 देशों में काम कर रहा है और फिलहाल 1,000 से अधिक प्रोग्राम और इंस्टीट्यूशन चला रहा है. इनमें से कई 60 साल और कुछ 100 साल से भी ज्यादा पुराने हैं. 

AKDN में लगभग 96,000 लोग हैं, जिनमें से अधिकांश विकासशील देशों में रहते हैं. गैर-लाभकारी विकास गतिविधियों के लिए वार्षिक बजट लगभग 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. AKDN की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आर्थिक विकास शाखा, आर्थिक विकास के लिए आगा खान फंड, 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर का वार्षिक राजस्व उत्पन्न करता है, लेकिन कंपनी द्वारा जो भी पैसा आता है उसे वापस से आगे की विकास की गतिविधियों में पुनर्निवेशित किया जाता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com