पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाक पीएम शहबाज शरीफ दोनों ने चुपचाप एक दूसरे को पत्रों का आदान-प्रदान किया है. इस पत्र में दोनों ने आपसी सहयोग को मजबूत करने की इच्छा जाहिर की है. दोनों प्रमुखों नेताओं के बीच पत्रों का आदान-प्रदान इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई सरकार के अविश्वास प्रस्ताव में असफल होने के बाद के बाद हुआ है. हालांकि, दोनों पक्ष मीडिया से दूर रहे.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि पुतिन ने पाकिस्तान के नए नवेले पीएम को एक पत्र लिखा. जिसमें उन्हें प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी गई. पुतिन ने रूस और पाकिस्तान के बीच सहयोग को मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की. वहीं पाक पीएम ने अफगानिस्तान में द्विपक्षीय सहयोग पर समान हितों का जिक्र किया. पुतिन ने कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि शहबाज की गतिविधियां "पाकिस्तान-रूस सहयोग के आगे विकास और अफगान समझौते पर साझेदार बातचीत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का मुकाबला करने में सहयोग करेगी".
ये भी पढ़ें: 'जंग रोकने के लिए' पुतिन से मिलने को तैयार यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- 'जिसने शुरू किया है...'
पाकिस्तान में रूस के दूतावास ने अपने एक ट्वीट में राष्ट्रपति पुतिन की तरफ से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर शहबाज शरीफ को बधाई दी. पाकिस्तानी मीडिया का मानना है कि इस्लामाबाद में नई सरकार पूर्व इमरान खान के बयानबाजी के बयानों के कारण हुए नुकसान के बाद पश्चिम के साथ, विशेष रूप से अमेरिका के साथ संबंधों को फिर से स्थापित करने पर जोर देगी. ऐसे में रूसी राष्ट्रपति पुतिन और पाक पीएम के बीच पत्रों के आदान-प्रदान को काफी अहम माना जा रहा है.
VIDEO: आज सुबह की सुर्खियां : 24 अप्रैल, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं