विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2016

सोमालिया में 'शबाब' का रेस्तरां पर आतंकी हमला, महिला और बच्चों समेत 19 की मौत

सोमालिया में 'शबाब' का रेस्तरां पर आतंकी हमला, महिला और बच्चों समेत 19 की मौत
मोगादिशू: आतंकवादी संगठन शबाब के पांच आतंकवादियों ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में समुद्र तट पर स्थित एक मशहूर रेस्तरां में बम विस्फोट कर कम से कम 19 लोगों की हत्या कर दी।

कत्ल होने वालों में औरतें और बच्चे भी शामिल
सोमालिया के पुलिस अधिकारी मोहम्मद अब्दिरहमान ने इस घटना को ‘‘मासूम नागरिकों के खिलाफ क्रूर और हिंसक हमला’’ बताते हुए कहा कि उन्होंने करीब 19 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें बच्चे और औरतें भी शामिल हैं। गुरुवार रात लोग जब रेस्तरां में भोजन के लिए बैठे थे, तभी जबर्दस्त विस्फोट हुआ और अचानक बंदूकधारी रेस्तरां में घुस गए।

अलकायदा समर्थित शबाब ने ली जिम्मेदारी
अलकायदा समर्थित शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में चार बंदूकधारी भी मारे गए हैं और एक को पकड़ लिया गया है।

इससे पहले होटल रहा निशाना
सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में अल-शबाब के आतंकवादियों ने नवंबर में एक होटल पर हमला कर दिया था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी। जब यह हमला हुआ तब होटल में कई नेता और सांसद मौजूद थे। मृतकों में पूर्व सेना प्रमुख अब्दीकरीम धेगा-बडन और होटल के मालिक अब्दीराशिद इल्कायत भी थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com