विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2016

शारजाह में बस ने भारत और पाकिस्तान के 10 लोगों को कुचला, एक की मौत

शारजाह में बस ने भारत और पाकिस्तान के 10 लोगों को कुचला, एक की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
दुबई: संयुक्त अरब अमीरात में सड़क किनारे इंतजार कर रहे कामगारों को एक बस ने कुचल दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए. पीड़ितों में ज्यादातर भारतीय नागरिक हैं.

खलीज टाइम्स ने पुलिस के हवाले से लिखा है, कामगारों में आठ भारतीय और दो पाकिस्तानी थे. सभी घर वापस जाने के लिए अल हमारिया में सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहे थे, उसी दौरान बस ने उन्हें कुचल दिया.

अखबार के अनुसार 34 वर्षीय कामगार की मौत हो गई जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हुई है. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है. मृतक के शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शरजाह, दुबई, बस ने 10 को कुचला, भारत और पाकिस्तान के नागरिक, Sharjah, Dubai, Sharjah Road Accident, India And Pakistan Citizen, One Died
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com