विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2015

भूकंप प्रभावितों के लिए मसीहा बने शाहिद आफरीदी, 50 लाख रुपए किए दान

पेशावर/दुबई: भारतीय उप महाद्वीप खासकर पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान में आए जबर्दस्‍त भूकंप ने लोगों को झकझोर दिया है। वे प्रभावितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम के स्‍टार आलराउंडर शाहिद आफरीदी ने आगे आते हुए अपने मुल्‍क में प्रभावितों के लिए 50 लाख रुपए दान किए हैं।
 
सभी फोटो शाहिद आफरीदी के फेसबुक पेज से साभार।

यही नहीं, आफरीदी मंगलवार को पेशावर के लेडी रीडिंग हास्पिटल भी पहुंचे। भूकंप के कारण घायल लोगों की उन्‍होंने खैरियत पूछी और उन्‍हें चेक सौंपे। पाकिस्‍तानी अखबार 'डॉन' के अनुसार, 'आफरीदी की चैरिटी संस्‍था 'शाहिद आफरीदी फाउंडेशन (एसएएफ)' ने भूकंप प्रभावितों और इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए पांच मिलियन रुपए की मदद की घोषणा की है। आफरीदी के आधिकारिक फेसबुक पेज के हवाले से यह जानकारी दी गई है।
 


आपदा प्रभावितों की मदद करता रहा है एसएएफ
 एसएएफ आपदाओं से प्रभावित लोगों की राहत सामग्री और धन से मदद करता रहा है। प्रभावितों की शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य पर होने वाले खर्च को भी वह वहन करता है। पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान में सोमवार को आए भूकंप में जहां 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं। भूकंप से घरों, स्‍कूलों और अन्‍य इमारतों को भी खास नुकसान पहुंचा है। पाकिस्‍तान में खैबर पख्‍तूनख्‍वा में ही अकेले 1500 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

पाक टीम ने नहीं मनाया इंग्‍लैंड पर जीत का जश्‍न
भूकंप के कारण पाकिस्‍तान में हर कोई सदमे की स्थिति में है। यहां तक कि पाकिस्‍तान टीम ने दुबई में इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में मिली जीत का जश्‍न भी नहीं मनाया। टीम के मैनेजर इंतिखाब आलम ने कहा, 'हम प्रभावित लोगों और उनके परिवार के साथ हैं। पाकिस्‍तान वापस लौटने के बाद हम राहत कार्य में मदद करना चाहते हैं।' पाकिस्‍तानी टेस्‍ट टीम के कप्‍तान मिस्‍बाह-उल-हक ने कहा, 'भूकंप की खबर से हमें धक्‍का लगा हैं। इसके कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति हम संवेदना व्‍यक्‍त करते हैं।'

प्रभावित पख्‍तूनख्‍वा प्रांत से ही है यूनुस
अपने कप्‍तान से सुर से सुर मिलाते हुए वरिष्‍ठ खिलाड़ी यूनुस खान ने कहा, हमारे देश के लिए यह बड़ी आपदा है। सभी खिलाड़ी हादसे से प्रभावित लोगों के लिए दुआ करते हैं। पाकिस्‍तान वापस लौटने पर मैं निश्चित रूप से राहत कार्य में भाग लूंगा। अपने भाइयों और बहनों की मदद करना हमारा फर्ज है। गौरतलब है कि यूनुस भी उसकी खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत से हैं जो भूकंप के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद आफरीदी, पाक क्रिकेट टीम, यूनुस खान, मिस्‍बाह उल हक, Shahid Afridi, Pak Cricket Team, Younis Khan, Misbah -ul-Haq, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com