कार्टाजेना:
सेक्स स्कैंडल से जूझ रही अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने राष्ट्रपति बराक ओबामा की कोलंबिया यात्रा से जुड़े 11 एजेंटों को निलंबित कर दिया है। मीडिया में ऐसी खबरें प्रकाशित हुईं कि उन्होंने वेश्याओं का इस्तेमाल किया।
मामले में पांच अमेरिकी सैन्य कर्मियों की जांच की जा रही है और उन्हें वापस बैरकों में सीमित कर दिया गया है। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के सहायक निदेशक पॉल मोरिसी ने बताया कि सीकेट सर्विस कर्मियों के खिलाफ आरोप गुरूवार को लगाए गए। इनमें विशेष एजेंट और यूनीफॉर्म डिविजन अधिकारी शामिल हैं। बहरहाल, उनमें से किसी को ओबामा की व्यक्तिगत सुरक्षा के काम में नहीं लगाया गया था।
एक वक्तव्य में उन्होंने कहा, ‘‘आरोपों की प्रवृत्ति और व्यक्तिगत खराब आचरण को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति के कारण सीकेट्र सर्विस ने इन व्यक्तियों को उनकी जिम्मेदारी से मुक्त करने का फैसला लिया है।’’ मामले में शामिल कर्मियों को शनिवार को पूछताछ के लिए सर्विस के वाशिंगटन मुख्यालय में ले जाया गया।
मामले में पांच अमेरिकी सैन्य कर्मियों की जांच की जा रही है और उन्हें वापस बैरकों में सीमित कर दिया गया है। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के सहायक निदेशक पॉल मोरिसी ने बताया कि सीकेट सर्विस कर्मियों के खिलाफ आरोप गुरूवार को लगाए गए। इनमें विशेष एजेंट और यूनीफॉर्म डिविजन अधिकारी शामिल हैं। बहरहाल, उनमें से किसी को ओबामा की व्यक्तिगत सुरक्षा के काम में नहीं लगाया गया था।
एक वक्तव्य में उन्होंने कहा, ‘‘आरोपों की प्रवृत्ति और व्यक्तिगत खराब आचरण को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति के कारण सीकेट्र सर्विस ने इन व्यक्तियों को उनकी जिम्मेदारी से मुक्त करने का फैसला लिया है।’’ मामले में शामिल कर्मियों को शनिवार को पूछताछ के लिए सर्विस के वाशिंगटन मुख्यालय में ले जाया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं