जकार्ता:
इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के उत्तरी छोर पर रविवार को रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, भूकंप विज्ञान और भूगर्भ एजेंसी ने बताया कि भूकंप सुबह 8.07 बजे आया और उसका केंद्र असेह जया जिले के दक्षिण पश्चिम 342 किलोमीटर दूर और समुद्र तल के नीचे 15 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
एजेंसी ने कहा कि भूकंप के कारण किसी सुनामी की आशंका नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं