विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 30, 2021

काबुल एयरपोर्ट पर दागे गए रॉकेट, मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने हमले को किया नाकाम

सोमवार सुबह अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कई रॉकेट मंडराते हुए देखे गए. अफगानिस्तान की पूर्व सरकार में काम करने वाले एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि इन रॉकेट्स को शहर के उत्तरी हिस्से से एक वाहन से फायर किया गया था.

काबुल एयरपोर्ट पर दागे गए रॉकेट, मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने हमले को किया नाकाम
काबुल पर मंडराते दिखे कई रॉकेट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
काबुल:

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को कार बम पर अमेरिकी ड्रोन हमले (US Drone Strike) के बाद सोमवार सुबह काबुल पर कई रॉकेट मंडराते हुए देखे गए. प्रत्यक्षदर्शियों और सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, कई रॉकेट काबुल एयरपोर्ट पर भी फायर किए गए. न्यूज एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी. एयरपोर्ट के पास कई जगहों पर धुंआ उठता हुए देखा गया. एयरपोर्ट पर लगे मिसाइल डिफेंस सिस्टम द्वारा रॉकेट को इंटरसेप्ट किए जाने की भी जानकारी मिली है. हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी मिली नहीं है.

स्थानीय लोगों ने काबुल हवाईअड्डे पर लगी मिसाइल रक्षा प्रणाली की आवाज सुनी. स्थानीय लोगों ने सड़क पर छर्रे गिरने की भी सूचना दी है. कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट के मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने कम से कम एक रॉकेट को इंटरसेप्ट किया है. रॉकेट हमले में किसी के हताहात होने की सूचना अभी तक नहीं है. 

अफगानिस्तान की पूर्व सरकार में काम करने वाले एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि इन रॉकेट्स को शहर के उत्तरी हिस्से से एक वाहन से फायर किया गया था. यह रॉकेट किसकी ओर से दागे गए हैं इसकी जानकारी अभी नहीं हुई है. यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब अमेरिका अपने लोगों और अफगानियों को निकालने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में है. 

बता दें कि अमेरिका ने रविवार को ड्रोन से काबुल एय़रपोर्ट की ओर बढ़ रही विस्फोटक से भरी एक कार को निशाना बनाया और धमाके के साथ इसे उड़ा दिया. इससे बड़ा हादसा टल गया. यह संभवतः दूसरा आत्मघाती हमला था. तालिबान  ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि काबुल एयरपोर्ट की ओर आत्मघाती हमला करने की ओर बढ़ रही एक कार को नष्ट कर दिया गया है.

READ ALSO: क्या तालिबान पर बदल गया UN का रुख? आतंक पर दिए बयान से 'तालिबान' का संदर्भ हटाया

अमेरिका ने इस ड्रोन स्ट्राइक को राष्ट्रपति जो बाइडन की चेतावनी के कुछ घंटों बाद अंजाम दिया. बाइडन ने काबुल एयरपोर्ट पर 24 से 36 घंटों में एक और आत्मघाती हमला होने की चेतावनी दी थी. पिछले हफ्ते गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे पर हुए दो बम धमाकों में 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की सूचना है. इसमें 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं.

व्हाइट हाउस (White House) ने पुष्टि की है कि एयरपोर्ट पर निशाना साधते हुए रॉकेट हमला किया गया था, लेकिन इसे विफल कर दिया गया. अमेरिकी सेना का कहना है कि काबुल एय़रपोर्ट से अब तक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. जबकि बाकी बचे दो दिनों में अमेरिकी सैनिकों समेत यह अभियान पूरा कर लिया जाएगा. दरअसल, अमेरिका ने 9 11 के बाद तालिबान (Taliban) के खिलाफ अफगानिस्तान में हमला बोल दिया था. लेकिन 20 साल बाद तालिबान ने दोबारा काबुल, कंधार समेत सभी बड़े शहरों पर कब्जा जमा लिया है.  

वीडियो: काबुल में बम धमाकों के बाद भारत में रह रहे अफगानी शरणार्थियों में भय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हर एथलीट देश का गौरव... : पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय दल को दी शुभकामनाएं
काबुल एयरपोर्ट पर दागे गए रॉकेट, मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने हमले को किया नाकाम
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने संभाली सत्ता, जानें अपनी कैबिनेट में किसे कौन सा विभाग सौंपा
Next Article
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने संभाली सत्ता, जानें अपनी कैबिनेट में किसे कौन सा विभाग सौंपा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;