बगदाद:
इराक की राजधानी बगदाद में मंगलवार को अलग-अलग आतंकवादी हमलों में सात लोग मारे गए और 10 लोग घायल हुए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक प्रांतीय सूत्र के हवाले से बताया कि बगदाद से लगभग 220 किमी दूर बाइजी शहर के सुन्नी बहुल प्रांत सलाहुदीन में इराकी सेना की चौकी पर हथियारबंद आतंकियों के हमले में सेना के दो जवान मारे गए जबकि जवाबी कार्रवाई में चार बंदूकधारी आतंकी मारे गए।
पुलिस सूत्र के मुताबिक, मोसुल में एक अन्य आतंकी घटना में बगदाद से 400 किमी दूर हमाम अल-अलील कस्बे में आर्मी कैंप को लक्ष्य कर फेंके गए आठ मोर्टार में से एक का निशाना चूक जाने से मोर्टार एक घर पर जा गिरा, जिसमें एक व्यक्ति मारा गया।
सूत्र ने बताया कि मोसुल में पुलिस और आर्मी की साझा चौकी वाले घंटाघर में रखे गए चार विस्फोटक पदार्थों में बंदूकधारियों द्वारा विस्फोट करने की घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक प्रांतीय सूत्र के हवाले से बताया कि बगदाद से लगभग 220 किमी दूर बाइजी शहर के सुन्नी बहुल प्रांत सलाहुदीन में इराकी सेना की चौकी पर हथियारबंद आतंकियों के हमले में सेना के दो जवान मारे गए जबकि जवाबी कार्रवाई में चार बंदूकधारी आतंकी मारे गए।
पुलिस सूत्र के मुताबिक, मोसुल में एक अन्य आतंकी घटना में बगदाद से 400 किमी दूर हमाम अल-अलील कस्बे में आर्मी कैंप को लक्ष्य कर फेंके गए आठ मोर्टार में से एक का निशाना चूक जाने से मोर्टार एक घर पर जा गिरा, जिसमें एक व्यक्ति मारा गया।
सूत्र ने बताया कि मोसुल में पुलिस और आर्मी की साझा चौकी वाले घंटाघर में रखे गए चार विस्फोटक पदार्थों में बंदूकधारियों द्वारा विस्फोट करने की घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं