विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2013

बगदाद में शृंखलाबद्ध विस्फोट, 37 की मौत और 100 से अधिक घायल

बगदाद: इराकी राजधानी बगदाद और उसके आसपास के क्षेत्रों में कुछ मिनटों के अंतराल पर शृंखलाबद्ध बम विस्फोट हुए जिनमें कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए। मारे गए में ज्यादातर लोगों का ताल्लुक शिया समुदाय से है।

हमले इराक में बढ़ रहे जातीय तनाव बढ़ने के बीच हुए हैं। विस्फोट अधिकतर बाहरी बाजारों में स्थानीय कार्य सप्ताह शुरू होने के दिन हुए। विस्फोट के जरिये संभवत: उन निवासियों को निशाना बनाना था जो सुबह के समय बाजार जाते हैं।

साल 2006 और 2007 में हुई जातीय हिंसा के चरम पर रहने के बाद इराक में हिंसा का ग्राफ तेजी से नीचे चला गया था, लेकिन आतंकवाद सुरक्षा बलों को निशाना बनाते रहे हैं।

इस महीने यह तीसरा मौका है जब एक दिन के हमलों में 20 से अधिक लोग मारे गए हैं।

सुबह विस्फोट की शुरुआत शिया बहुल सद्र शहर में विस्फोटकों से भरी कार में विस्फोट से हुई। इसके बाद पास के क्षेत्र में दो अन्य खड़ी कारों में विस्फोट हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com