विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2017

इराक की राजधानी बगदाद में कार बम विस्फोट, 9 लोगों की मौत और 32 घायल

इराक की राजधानी बगदाद में कार बम विस्फोट, 9 लोगों की मौत और 32 घायल
प्रतीकात्मक फोटो
बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में एक कार बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 अन्य घायल हो गए. यह हमला दक्षिण-पश्चिम बगदाद के रेसालाह जिले के एक मार्ग पर हुआ. इस विस्फोट से आसपास की कई दुकानें, इमारतें और लोगों की कारें क्षतिग्रस्त हो गईं.

फिलहाल इस हमले की किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) देश में इराकी सुरक्षा बलों, भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे बाजार, कैफे और मस्जिदों को निशाना बनाने के लिए जिम्मेदार रहा है.

इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के अनुसार, आतंकवादी गतिविधियों, हिंसा और सशस्त्र संघर्ष से इराक में जनवरी में 382 लोगों की मौत हुई, जबकि 908 अन्य घायल हुए.

आईएस-रोधी अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के समर्थन से इराकी सुरक्षा बल आईएस के आखिरी बचे गढ़ मोसुल और उसके आसपास के क्षेत्र से आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए अभियान चला रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, बगदाद, कार बम विस्फोट, 9 लोगों की मौत, 32 घायल, Iraq, Baghdad, Car Bombings, 9 Dead, 32 Injured
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com