विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2016

सर्बिया : प्रधानमंत्री के घर के पास हथियारों का जखीरा मिला, हत्या की साजिश का शक

सर्बिया : प्रधानमंत्री के घर के पास हथियारों का जखीरा मिला, हत्या की साजिश का शक
प्रतीकात्मक फोटो
बेलग्रेड: सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में यूरोप समर्थक प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर वुसिक के निवास के समीप रॉकेट लॉन्चर समेत कई हथियार मिलने के बाद उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. एक मंत्री ने इसे उनकी ‘‘हत्या की तैयारी’’ करार दिया है.

गृहमंत्री नेबोजसा स्टेफानोबिक ने संवाददाताओं को बताया कि बेलग्रेड के दक्षिण में जाजिनसी में वुसिक के घर के पास से गुजर रहे लोगों को जंगल में कुछ सामान नजर आया और उन्होंने अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

गृहमंत्री ने कहा, ‘‘एक रॉकेट लॉन्चर, चार हथगोले और 7.62 स्वचालित राइफलों एवं 7.9 एमएम स्नाइपर राइफल की गोलियां आदि मिलीं. सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि ये हथियार प्रधानमंत्री के आवास के पास एक मोड़ से महज कुछ दूरी पर मिले.’’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सर्बिया, हथियारों का जखीरा, प्रधानमंत्री का घर, सुरक्षा चूक, Serbia, Arms Recovered, Prime Ministers House, Security Threat, एलेक्जेंडर वुसिक