फोटो साभार - फेसबुक
कराची:
मशहूर पाकिस्तानी गायिका कोमल रिजवी को उस वक्त फेसबुक पर लोगों के गुस्से और मजाक का शिकार होना पड़ा, जब उन्होंने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती जानेमाने सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सत्तार एधी के साथ अपनी एक 'सेल्फी' सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाल दी।
'सेल्फी' में रिजवी को मुस्कुराते देखा जा रहा है, जबकि उनके साथ 90 साल के एधी नजर आ रहे हैं जो अस्पताल के बिस्तर पर काफी अस्वस्थ हालत में लेटे हुए हैं। इस 'सेल्फी' की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने गायिका की खिल्ली उड़ाई, जबकि कुछ लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया। हालांकि, रिजवी ने अपनी इस हरकत का बचाव भी किया।
कई लोगों का मानना है कि रमज़ान के इस महीने में रिजवी परमार्थ के काम में लगी हैं, जो काफी अच्छी बात है, लेकिन एधी के साथ 'सेल्फी' खिंचवाकर उन्होंने हद पार कर दी।
रिजवी हाल ही में एधी की सेहत की सुध लेने गई थीं। एधी आजकल बीमार चल रहे हैं। रिजवी जब एधी से मिलने गईं तो उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता और उनकी पत्नी के साथ 'सेल्फी' ले ली। बाद में उसे फेसबुक पर डाल दिया।
'सेल्फी' में रिजवी को मुस्कुराते देखा जा रहा है, जबकि उनके साथ 90 साल के एधी नजर आ रहे हैं जो अस्पताल के बिस्तर पर काफी अस्वस्थ हालत में लेटे हुए हैं। इस 'सेल्फी' की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने गायिका की खिल्ली उड़ाई, जबकि कुछ लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया। हालांकि, रिजवी ने अपनी इस हरकत का बचाव भी किया।
कई लोगों का मानना है कि रमज़ान के इस महीने में रिजवी परमार्थ के काम में लगी हैं, जो काफी अच्छी बात है, लेकिन एधी के साथ 'सेल्फी' खिंचवाकर उन्होंने हद पार कर दी।
रिजवी हाल ही में एधी की सेहत की सुध लेने गई थीं। एधी आजकल बीमार चल रहे हैं। रिजवी जब एधी से मिलने गईं तो उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता और उनकी पत्नी के साथ 'सेल्फी' ले ली। बाद में उसे फेसबुक पर डाल दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं