विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2011

कैनेडी की पत्नी के गुप्त टेप को किया जाएगा सार्वजनिक

लंदन: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की पत्नी जैक्लिन ने कई गुप्त ऑडियो टेप तैयार किए थे, जिन्हें अब एक विशेष टीवी शो में सार्वजनिक किया जाएगा। मीडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया कि इन टेपों के खुलासे से कैनेडी के साथ उनके निजी संबंधों पर से पर्दा उठेगा। पूर्व राष्ट्रपति की 22 नवंबर, 1963 को हुई हत्या के कुछ महीनों के भीतर इन टेप को दिग्गज इतिहासकार आर्थर एक श्लेसिंगर के साथ तैयार किया गया और तब से यह बोस्टन के कैनेडी लाइब्रेरी में बंद है। पांच साल बाद यूनान के बड़े जहाज व्यापारी एरिस्टोटल ओनेसिस से शादी करने के बाद जैक्लिन को दुनिया ने जैकी ओ के नाम से जाना। उन्होंने निर्देश दिया था कि उनकी मृत्यु के 50 साल बाद तक इन टेपों को सार्वजनिक नहीं किया जाए। 'संडे एक्सप्रेस' के मुताबिक, हालांकि जैकी ओ की मृत्यु कैंसर से मई, 1994 में 64 साल की आयु में हुई, लेकिन उनकी बेटी कैरोलिन कैनेडी उन टेपों का खुलासा अमेरिकी टीवी नेटवर्क एबीसी पर करने को तैयार हो गई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जॉन एफ कैनेडी, गुप्त टेप, अमेरिका