विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2014

लापता विमान : चीन ने उपग्रह से लिया मलबे का चित्र जारी किया

लापता विमान : चीन ने उपग्रह से लिया मलबे का चित्र जारी किया
चीनी उपग्रह से ली गई तस्वीर
बीजिंग:

दक्षिण चीन सागर में लापता हुए मलेशिया के विमान के संभावित मलबे को दिखाने वाले, उपग्रह से लिए गए तीन चित्र चीन जारी किए हैं।

रविवार को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और उद्योग राज्य प्रशासन को ये चित्र हासिल हुए। सरकारी टेलीविजन ने खबर दी है कि तस्वीरों में तीन संदिग्ध तैरती वस्तुएं दिखाई देती हैं।

ये वस्तु मलेशिया और वियतनाम के बीच पानी में देखी गई हैं। लापता विमान एमएच-370 के मलबे को लेकर पूर्व में कही गई सभी खबरें अभी तक गलत साबित हुई हैं। 10 चीनी उपग्रह विमान की तलाश और बचाव अभियान के कार्य में लगे हुए हैं।

विमान में चालक दल सहित 239 लोग सवार थे। लापता विमान के तलाशी अभियान का आज छठा दिन है। इस विमान में 154 चीनी और पांच भारतीय भी सवार थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलेशिया एयरलाइंस, मलेशिया विमान हादसा, चीनी उपग्रह, Malaysia Airlines, Plane Missing, China Satellite