विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2017

सीन स्पाइसर ने व्हाइट हाउस प्रेस सचिव पद से दिया इस्तीफा

‘‘राष्ट्रपति ने स्पाइसर से पद पर बने रहने का अनुरोध किया लेकिन स्पाइसर ने ट्रंप को बताया कि उनका मानना है कि यह नियुक्ति एक बड़ी गलती है.’’

सीन स्पाइसर ने व्हाइट हाउस प्रेस सचिव पद से दिया इस्तीफा
सीन स्‍पाइसर (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने नए संचार निदेशक के पद पर न्यूयॉर्क के फाइनेंसर एंथनी स्कारामुची की नियुक्ति के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के विरोध में शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. स्पाइसर ने व्हाइट हाउस में बैठक में राष्ट्रपति को बताया कि वह व्हाइट हाउस के नए संचार निदेशक के लिए उनकी पसंद से सहमत नहीं है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति ने स्पाइसर से पद पर बने रहने का अनुरोध किया लेकिन स्पाइसर ने ट्रंप को बताया कि उनका मानना है कि यह नियुक्ति एक बड़ी गलती है.’’ बाद में व्हाइट हाउस ने इस खबर की पुष्टि की. व्हाइट हाउस में मई से संचार निदेशक का पद खाली है. उस समय माइक डुबके ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था जो ट्रंप प्रशासन के लिए पहला झटका था. स्पाइसर संचार निदेशक से जुड़ी जिम्मेदारियों को अंतरिम रूप से संभाल रहे थे और उन्होंने स्कारामुची को नियुक्त करने के ट्रंप के फैसले का कड़ा विरोध किया था.

ये भी पढ़ें...
डोनाल्‍ड ट्रंप प्रशासन ने पहले भारतीय-अमेरिकी सर्जन जनरल से पद छोड़ने को कहा
डोनाल्‍ड ट्रंप कैबिनेट में पहले हिस्पैनिक अमेरिकी को श्रम मंत्री के रूप में नामित किया गया


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: