पाकिस्तान में राजनीतिक संकट के हिंसक रूप लेने के साथ सुप्रीम कोर्ट ने आज प्रदर्शनकारियों और नवाज शरीफ सरकार के बीच जारी गतिरोध को खत्म करने में सहयोग की पेशकश की।
कोर्ट ने पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान और मौलवी ताहिरुल कादरी के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह पेशकश की।
न्यायाधीशों ने पीटीआई के वकील अहमद अवैस से कहा कि वह न्यायालय को बताए कि वह उसके हस्तक्षेप को स्वीकारते हैं या नहीं। पाकिस्तान आवामी तहरीक (पीएटी) का वकील सुनवाई के दौरान मौजूद नहीं था।
पीठ ने अवैस से कहा कि वह पार्टी नेतृत्व से पूछे कि जारी राजनीतिक संकट को लेकर उसके पास सुप्रीम कोर्ट के लिए क्या प्रस्ताव है। पीठ ने साथ ही पूछा कि वह विरोध प्रदर्शनों से क्या हासिल करना चाहते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं