विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2012

सविता का गर्भपात संबंधी आग्रह मेडिकल दस्तावेज गायब

सविता का गर्भपात संबंधी आग्रह मेडिकल दस्तावेज गायब
लंदन: आयरलैंड में चिकित्सकों की कथित उपेक्षा के कारण मौत का शिकार बनीं भारतीय महिला सविता हलप्पनवार के पति प्रवीण हलप्पनवार ने कहा है कि उन्हें उपलब्ध कराए गए मेडिकल नोट में गर्भपात करने संबंधी उनके आग्रह का कोई जिक्र नहीं है, लेकिन चाय और टोस्ट से जुड़े आग्रहों का उल्लेख जरूर किया गया है।

प्रवीण ने कहा, ‘उनके पास इसे छोड़कर सभी आग्रहों की जानकारी उपलब्ध है। मसलन चाय और टोस्ट अथवा अतिरिक्त कंबल की मांग जैसी बातें नोट में शामिल की गई हैं। परंतु गर्भपात करने के आग्रह से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी इसमें नहीं है।’

सविता का विस्तृत चिकित्सा विवरण गैलवे यूनिवर्सिटी हास्पिटल की ओर से प्रवीण को उपलब्ध कराया गया है। इसमें 22 अक्टूबर का चिकित्सकों के नोट नहीं हैं जिस दिन इस दंपति ने पहली बार गर्भपात करने का आग्रह किया था।

इसमें 23 अक्टूबर का नोट दिया गया है जिस पर सविता और उसके पति ने गर्भपात करने का कोई आग्रह नहीं किया था।

प्रवीण ने कहा कि इस घटना के कारण यहां की हेल्थ एंड सेफ्टी एक्जीक्यूटिव (एचएसई) में उनका विश्वास को खत्म हो गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Savita Halappanvar, Abortion, Requests Missing From File, सविता हलप्पनवार, गर्भपात संबंधी आग्रह, मेडिकल दस्तावेज