रियाद:
सउदी अरब के शाह सलमान ने युवराज मुकरिन बिन अब्दुल अजीज बिन सउद को उनके पद से बर्खास्त कर दिया और उनकी जगह गृहमंत्री मोहम्मद बिन नायेफ को युवराज नियुक्त किया है।
सउदी अरब की सरकारी प्रेस एजेंसी को शाही अदालत से मिले बयान में कहा गया, 'हमने युवराज पद से हटने की उनकी इच्छा का सम्मान करने का फैसला किया।' इसमें कहा गया कि मुकरिन को उप प्रधानमंत्री पद से मुक्त करने का भी फैसला किया गया।
फरमान में 'युवराज के रूप में' और उप प्रधानमंत्री के रूप में शहजादे मोहम्मद बिन नायेफ का नाम लिया गया और कहा गया कि वह अपने गृहमंत्री पद और राजनीतिक एवं सुरक्षा परिषद के प्रमुख पद पर भी बने रहेंगे।
मुकरिन की बर्खास्तगी से शाह अब्दुल्ला युग का अंतिम बचा उच्चाधिकारी हट गया है। अब्दुल्ला का 23 जनवरी को निधन हो गया था और उनकी जगह 79 साल के सलमान सउदी के नए शाह बने थे।
मुकरिन (69) राजशाही के संस्थापक अब्दुल अजीज बिन सउद के आखिरी बेटे होते जो शासन करते। उनकी बर्खास्तगी से नायेफ विश्व के सबसे बड़े तेल निर्यातक देश का नेतृत्व करने वालों की कतार में दूसरी पीढ़ी या अब्दुल अजीज के पौत्रों में से पहले व्यक्ति बन गए हैं।
सउदी अरब की सरकारी प्रेस एजेंसी को शाही अदालत से मिले बयान में कहा गया, 'हमने युवराज पद से हटने की उनकी इच्छा का सम्मान करने का फैसला किया।' इसमें कहा गया कि मुकरिन को उप प्रधानमंत्री पद से मुक्त करने का भी फैसला किया गया।
फरमान में 'युवराज के रूप में' और उप प्रधानमंत्री के रूप में शहजादे मोहम्मद बिन नायेफ का नाम लिया गया और कहा गया कि वह अपने गृहमंत्री पद और राजनीतिक एवं सुरक्षा परिषद के प्रमुख पद पर भी बने रहेंगे।
मुकरिन की बर्खास्तगी से शाह अब्दुल्ला युग का अंतिम बचा उच्चाधिकारी हट गया है। अब्दुल्ला का 23 जनवरी को निधन हो गया था और उनकी जगह 79 साल के सलमान सउदी के नए शाह बने थे।
मुकरिन (69) राजशाही के संस्थापक अब्दुल अजीज बिन सउद के आखिरी बेटे होते जो शासन करते। उनकी बर्खास्तगी से नायेफ विश्व के सबसे बड़े तेल निर्यातक देश का नेतृत्व करने वालों की कतार में दूसरी पीढ़ी या अब्दुल अजीज के पौत्रों में से पहले व्यक्ति बन गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं