
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
किंग ने पहले कतर के साथ वायु, समुद्री और जमीनी संबंध समाप्त कर दिए थे.
26 लाख की जनसंख्या वाले कतर में 80 प्रतिशत विदेशी रहते हैं.
यह प्रति व्यक्ति आय के आधार पर विश्व में सबसे अमीर देश है.
‘सउदी न्यूज एजेंसी’ के बयान के अनुसार सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान और दोहा के दूत के बीच मुलाकात के बाद सीमा संबंधी यह निर्णय लिया गया.
यह भी पढे़ं : हज आवेदन प्रक्रिया होगी डिजिटल, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मोबाइल ऐप किया शुरू
शाह ने आदेश दिया है कि कतर के तीर्थयात्रियों को ‘तीर्थयात्रा करने के लिए सीमा पार करके सउदी अरब में प्रवेश की’’ अनुमति होगी. उन्होंने यह भी आदेश दिया था कि सउदी विमानन कंपनी के निजी विमानों को दोहा हवाईअड्डा भेजा जाए ताकि ‘‘सभी कतरी तीर्थयात्रियों को उसके खर्चे पर लाया जा सके’.
बयान में कहा गया कि शहजादे ने ‘‘सउदी एवं कतर के लोगों और सऊदी नेतृत्व एवं कतर में शाही परिवार के बीच ऐतिहासिक संबंधों’’ पर बल दिया. कतर के प्राधिकारियों ने सउदी अरब पर पिछले महीने आरोप लगाया था कि उसने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा की गारंटी देने से इनकार करके मक्का की यात्रा को खतरे में डाल दिया है.
VIDEO : 2007 मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस : स्वामी असीमानंद को मिली जमानत
सउदी अरब और उसके अरब सहयोगियों ने दोहा पर ‘आतंकवादियों’ का समर्थन करने और ईरान के बहुत करीब होने का आरोप लगाते हुए कतर के साथ वायु, समुद्री और जमीनी संबंध समाप्त कर दिए थे और उस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं