विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2012

जेलों में मानवाधिकार कार्यालय खोलेगा सऊदी अरब

रियाद: सऊदी अरब की पांच जेलों में नेशनल ह्यूमन राइट्स सोसाइटी के कार्यालय खोलने की योजना है। आंतरिक मामलों के मंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन नइफ ने कैदियों के लिए बेहतर सेवाएं सुनिश्चित कराने के मकसद से इस कार्यक्रम के निर्देश दिए हैं।

सिन्हुआ के मुताबिक, ये कार्यालय कैदियों की शिकायतें सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे। साथ ही इनके जरिये जेलों के रोजमर्रा के कामों की निगरानी की जाएगी।

नेशनल ह्यूमन राइट्स सोसाइटी के सालेह अल शिरिदा ने अल रियाद समाचार पत्र से कहा कि इनमें से कुछ कार्यालयों ने काम शुरू कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com