विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2012

सऊदी अरब ने सीरिया में दूतावास बंद किए

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सऊदी अरब ने सीरिया में अपने दूतावास बंद कर दिए हैं और अपने कर्मचारियों व राजनयिकों को वहां से वापस बुला लिए हैं।
मास्को: सऊदी अरब ने सीरिया में अपने दूतावास बंद कर दिए हैं और अपने कर्मचारियों व राजनयिकों को वहां से वापस बुला लिए हैं। यह जानकारी अल-अरबिया ने सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के हवाले से दी है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, बयान में कहा गया है कि यह निर्णय सीरिया में जारी घटनाक्रम के कारण लिया गया है। यह बयान सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा सार्वजनिक किया गया है।

अमेरिका और ब्रिटेन सहित अरब व पश्चिम के कई देश सीरिया में पहले ही अपने राजनयिक मिशन बंद कर चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के मुताबिक राष्ट्रपति बशर अल-असद प्रशासन के खिलाफ एक वर्ष पहले भड़के विद्रोह में अब तक 7,500 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Saudi Arabia, सऊदी अरब, सीरिया, दूतावास बंद, Shuts Down Embassy, Syria