
प्रतीकात्मक फोटो
रियाद:
सऊदी अरब में शिया बहुल कातिफ में एक रॉकेट हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. सुन्नी बहुल खाड़ी देश में समानता की मांग को लेकर शिया समुदाय के प्रदर्शनों के बाद से वर्ष 2011 से इस क्षेत्र में अशांति है. सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए ने मंत्रालय के एक बयान के हवाले से बताया है कि कातिफ के पास अल मासौरा में एक पुलिस गश्ती दल पर कल "एक रॉकेट के साथ आतंकवादी हमला" किया गया.
इसमें बताया गया है कि छह घायल अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है. कातिफ में हाल के दिनों में सुरक्षा बलों पर हमले की कई घटनाएं देखने को मिली है.
अधिकारियों ने हिंसा के लिए ‘आतंकवादियों’ और मादक पदार्थ तस्करों को जिम्मेदार ठहराया है.
इसमें बताया गया है कि छह घायल अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है. कातिफ में हाल के दिनों में सुरक्षा बलों पर हमले की कई घटनाएं देखने को मिली है.
अधिकारियों ने हिंसा के लिए ‘आतंकवादियों’ और मादक पदार्थ तस्करों को जिम्मेदार ठहराया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं