आईएस आतंकी (फाइल फोटो)
रियाद:
सऊदी अरब में रमजान के पवित्र महीने के दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादियों द्वारा एक मस्जिद पर हमले की साजिश को नाकाम करते हुए 431 आईएस आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को इसकी घोषणा की गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समाचार चैनल 'अल अरबिया' के हवाले से कहा कि सऊदी अरब में यह आईएस के सबसे बड़े आतंकवादी दल का खुलासा है, जिनमें अधिकांश आतंकवादी सऊदी अरब के ही रहने वाले हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी आतंकवादियों के अलावा उनमें यमन, मिस्र, जॉर्डन, अल्जीरिया, नाइजीरिया और चाड के आतंकवादी भी शामिल हैं।
आंतरिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी वक्तव्य के हवाले से कहा गया है कि नाकाम की गई आतंकवादी साजिश में रियाद स्थित विशेष आपात बलों की एक मस्जिद में 26 जून को आत्मघाती हमला करना भी शामिल था।
मंत्रालय ने आगे कहा कि साजिश में सुरक्षा बल, सरकारी संस्थान और एक दूतावास भी निशाने पर थे। वक्तव्य में आगे कहा गया है कि इसके अलावा चरमपंथ को बढ़ावा देने और आतंकवाद के विचार को सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में 144 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समाचार चैनल 'अल अरबिया' के हवाले से कहा कि सऊदी अरब में यह आईएस के सबसे बड़े आतंकवादी दल का खुलासा है, जिनमें अधिकांश आतंकवादी सऊदी अरब के ही रहने वाले हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी आतंकवादियों के अलावा उनमें यमन, मिस्र, जॉर्डन, अल्जीरिया, नाइजीरिया और चाड के आतंकवादी भी शामिल हैं।
आंतरिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी वक्तव्य के हवाले से कहा गया है कि नाकाम की गई आतंकवादी साजिश में रियाद स्थित विशेष आपात बलों की एक मस्जिद में 26 जून को आत्मघाती हमला करना भी शामिल था।
मंत्रालय ने आगे कहा कि साजिश में सुरक्षा बल, सरकारी संस्थान और एक दूतावास भी निशाने पर थे। वक्तव्य में आगे कहा गया है कि इसके अलावा चरमपंथ को बढ़ावा देने और आतंकवाद के विचार को सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में 144 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सऊदी अरब, आईएस, सऊदी अरब के दूतावास, आईएस आतंकवादी, Saudi Arabia, IS, IS Terrorist, IS Terrorist Group In Saudi Arabia