विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2015

पीएम मोदी के स्पेशल वेज डिनर के लिए शेफ़ संजीव कपूर को अबु धाबी बुलाया गया

पीएम मोदी के स्पेशल वेज डिनर के लिए शेफ़ संजीव कपूर को अबु धाबी बुलाया गया
विकास स्वरूप द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर
नई दिल्ली: स्टार शेफ़ संजीव कपूर को संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर गए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ख़ास तौर पर वेजेटेरियन खाना बनाने के लिए अबु धाबी बुलाया गया। संजीव कपूर को अबु धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी ने इस ख़ास ज़िम्मेदारी के लिए अबु धाबी बुलाया था। ADIA यानि अबु धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी संयुक्त अरब अमीरात के 800 बिलियन डॉलर की स्वतंत्र संपत्ति को कंट्रोल करती है।

विदेश  मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट कर इस डिनर की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की। इस डिनर में अबु धाबी इन्वेस्टर्स अथॉरिटी के एमडी हामिद बिन ज़ायेद नाहयान भी शामिल थे। ट्वीट में स्वरूप ने लिखा, 'हाई लेवल डिनर के दौरान इनवेस्टमेंट के अवसर पर चर्चा।'
स्वरूप ने आगे लिखा, यूएई के मेज़बानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ख़ास तौर पर शाकाहारी भोजन बनाने के लिए स्टार शेफ़ संजीव कपूर को भारत से बुलवाया था।

एडीएआई की स्वतंत्र संपत्ति को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्वतंत्र संपत्ति माना जाता है। पीएम मोदी की कोशिश होगी कि इस यात्रा के दौरान वे एडीएआई की इसी संपत्ति को भारत में निवेश के लिए तैयार कर सकें।

पीएम मोदी पूरी तरह से शाकाहारी हैं और दो दिनों के लिए संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर हैं। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शेफ़ संजीव कपूर, संयुक्त अरब अमीरात, नरेंद्र मोदी, अबु धाबी, हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार, Sanjeev Kapoor, UAE, Narendra Modi, Abu Dhabi, Hindi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com