सना:
यमन में कबायली लड़ाकों की ओर से राष्ट्रपति महल और उसके परिसर में स्थित एक मस्जिद पर की गई गोलाबारी में राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह, प्रधानमंत्री अली मुहम्मद मुजावर और कई वरिष्ठ पदाधिकारी घायल हो गए। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि एक मस्जिद में दो गोले दागे गए, जिससे सरकारी सुरक्षा बल रिपब्लिकन गार्ड के चार अधिकारी मारे गए हैं। अधिकारी ने कहा, महल पर हमले की वजह से राष्ट्रपति सालेह घायल हो गए हैं। उन्हें हल्की चोटे आई हैं। सरकारी चैनल ने कहा है कि राष्ट्रपति सालेह ठीक हैं। राष्ट्रपति कार्यालय के एक सूत्र ने कहा कि यमन के रक्षा एवं सुरक्षा मामले के उप प्रधानमंत्री जनरल रशद अल-अलीमी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इससे पहले सत्ताधारी जनरल पीपुल्स कांग्रेस के प्रवक्ता तारिक अल-शामी ने बताया, मस्जिद के निकट हुई गोलाबारी में प्रधानमंत्री, संसद के प्रमुख और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी घायल हुए हैं। ये लोग राष्ट्रपति महल के निकट की मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए पहुंचे थे और उसी जगह गोलाबारी की गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यमन, सालेह, राष्ट्रपति, हमला