विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2011

सऊदी गए सालेह, प्रदर्शनकारियों ने मनाया जश्न

सना: रॉकेट हमले में घायल हुए यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के उपचार के लिए सऊदी अरब जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने जश्न मनाया। अभी इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि सालेह की गैर-मौजूदगी में राष्ट्रपति का कामकाज कौन संभालेगा। यमन के संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति की गैर मौजूदगी में उप राष्ट्रपति 60 दिनों तक देश की सत्ता संभाल सकता है। उप राष्ट्रपति आबिद राबो मंसूर हादी ने अमेरिकी राजदूत से मुलाकात की। इससे इस बात के संकेत मिले हैं कि फिलहाल राष्ट्रपति का कामकाज वह संभाल रहे हैं। इससे पहले सालेह आपात चिकित्सा के लिए विमान से सऊदी अरब रवाना हो गए जिससे अमेरिका के इस सहयोगी देश में संकट और बढ़ गया है। आतंकवाद के खिलाफ युद्ध लड़ाई में यमन का सहयोग कई महीने से जारी विरोध प्रदर्शनों से कमजोर हुआ है। सालेह पर पद छोड़ने के लिए शक्तिशाली पड़ोसी खाड़ी देशों और उनके पुराने सहयोगी अमेरिका का दबाव है क्योंकि उनका मानना है कि देश में इस उथल-पुथल से अव्यवस्था का माहौल उत्पन्न हो सकता है। इसके साथ ही आतंकवादी संगठन अल कायदा के खिलाफ लड़ाई कमजोर हो सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सऊदी, सालेह, प्रदर्शन, जश्न
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com