
जॉर्जिया (Georgia) की पुरानी मांग पूरी करते हुए विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर (Dr. S Jaishankar) ने 17वीं सदी की जॉर्जिया की महारानी संत केतेवन (St. Queen Ketevan) के अवशेष शुक्रवार को जॉर्जिया की सरकार को सौंप दिए. उनके अवशेष करीब 16 साल पहले गोवा में मिले थे. जयशंकर दो दिन की जॉर्जिया की यात्रा पर हैं. जॉर्जिया पूर्वी यूरोप और पश्चिम एशिया के बीच स्थित रणनीतिक रूप से एक महत्वपूर्ण देश है.
विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश मंत्री डेविड ज़लकालियनी ने तिबलिसी में पूरी गरमजोशी से स्वागत किया. सेंट महारानी केतेवन के पवित्र अवशेष जॉर्जिया के लोगों को सौंप कर अच्छा लग रहा है. भावुक पल था...'' संत केतेवन 17वीं सदी में जॉर्जिया की महारानी थीं. उनके अवशेष 2005 में पुराने गोवा के संत ऑगस्टिन कांवेंट में मिले थे. ऐसा माना जाता है कि ये अवशेष 1627 में गोवा लाए गए थे.
#WATCH External Affairs Minister Dr. S Jaishankar handed over the holy relics of St. Queen Ketevan to the people of Georgia today.
— ANI (@ANI) July 9, 2021
He was received by the Foreign Minister of Georgia on arrival in Tbilisi pic.twitter.com/oLacJc6k1J
वहीं दूसरी ओर एस जयशंकर ने शुक्रवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ “उपयोगी” बातचीत की और दोनों मित्र राष्ट्रों के बीच अंतरिक्ष, परमाणु, उर्जा और रक्षा सहयोग के क्षेत्र में प्रगति की समीक्षा की. दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान, ईरान और सीरिया जैसे वैश्विक व क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की.
तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे जयशंकर ने कहा कि इस तथ्य के बावजूद की कोविड-19 महामारी के पहले और परिणामस्वरूप दुनिया में बहुत सी चीजें बदल रही हैं लेकिन रूस के साथ भारत का रिश्ता स्थिर बना हुआ है और वैश्विक शांति, सुरक्षा और स्थायित्व में उसने योगदान दिया है.
उन्होंने लावरोव के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मेरा मानना है कि बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था में हमारा विश्वास एक साथ हमारे काम करने को इतना स्वाभाविक व सुगम बनाता है. हम 21वीं सदी में इसे अंतर-राष्ट्रीय संबंधों के विकास की एक बेहद स्वाभाविक व अपरिहार्य प्रक्रिया का प्रतिबिंब मानते हैं.”
VIDEO: ‘बहुत सारी जानकारी सामने आई', टूल किट विवाद पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं