विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स (Richard Marles ) को कैनबेरा में विराट कोहली (Viral Kohli) का एक हस्ताक्षर किया गया बैट उपहार में दिया है. वह अपने खास अंदाज़ में यह ज़ाहिर करना चाहते थे कि क्रिकेट दोनों देशों को एक साझा सूत्र में बांधता है. मार्ल्स ने ट्वीट किया,"मुझे डॉ जयशंकर की मेजबानी कर खुशी हुई. कई चीज़ें हमें बांधती हैं, इनमें से एक क्रिकेट के लिए प्रेम भी है. आज, उन्होंने मुझे क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली के हस्ताक्षर वाला बैट देकर आश्चर्य में डाल दिया." ऑस्ट्रेलिया में रक्षा मंत्री का पद भी संभाल रहे मार्ल्स के साथ मीटिंग के दौरान, जयशंकर ने क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा को लेकर अपने विचार साझा किये.
A pleasure to host @DrSJaishankar here in Canberra.
— Richard Marles (@RichardMarlesMP) October 10, 2022
There are many things which bind us, including our love of cricket.
Today, he surprised me with a signed bat from cricket legend @imVkohli pic.twitter.com/2FE0qIJnPc
उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा पर हमने विचारों का आदान-प्रदान किया. हमारे बढ़ते हुए रक्षा और सुरक्षा सहयोग से एक शांतिपूर्ण, संपन्न और एक नियम-आधारित हिंद प्रशांत सुनिश्चित होता है."
जयशंकर न्यूज़ीलैंड की सफल यात्रा के बाद सोमवार को कैनबरा पहुंचे थे. वहां तिरंगे के रंगों से उनका स्वागत किया गया. ऑस्ट्रेलिया की पुरानी संसद की इमारत को भारतीय झंडे के रंगों की रोशनी से सजाया गया था. विदेश मंत्री ने बाद में अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वॉन्ग के साथ फॉरेन मिनिस्टर्स फ्रेमवर्क डायलॉग (FMFD) की 13वीं बैठक में हिस्सा लिया.
इस बैठक के बाद जयशंकर ने कहा, " इस पूरी बातचीत का लब्बोलुबाब यही रहा कि हमारे संबध बढ़ रहे हैं. हम इसे और ऊंचाई पर ले जाने के तरीके खोज रहे हैं."
सोमवार दोपहर को जयशंकर की ऑस्ट्रेलियाई शिक्षामंत्री जेसन क्लैर से भी कैनबरा में मुलाकात हुई और उन्होंने ग्लोबल वर्कप्लेस तैयार करने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की अहमियात की चर्चा की.
मंगलवार को जयशंकर की ऑस्ट्रेलियाई नौसेना, मीडिया और सिडनी के लोई इंस्टीट्यूट जैसे विचार समूहों, से भी बातचीत की उम्मीद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं