विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2019

महिला जूडो खिलाड़ी ने व्लादिमीर पुतिन को पटका जमीन पर, राष्ट्रपति ने खड़े होकर किया कुछ ऐसा, देखें Video

रूस के राष्ट्रपति के रूप में व्लादिमीर पुतिन का ये चौथा कार्यकाल है. इससे पहले वो 2000-2004 के बीच पहली कार्यकाल, दूसरा कार्यकाल 2004–2008, तीसरा कार्यकाल 2012–2018 और साल 2018 से अभी तक अपने चौथे कार्यकाल में हैं.

महिला जूडो खिलाड़ी ने व्लादिमीर पुतिन को पटका जमीन पर, राष्ट्रपति ने खड़े होकर किया कुछ ऐसा, देखें Video
व्लादिमीर पुतिन जूडो-कराटे करते हुए...
रूस:

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का बेबाक एटिट्यूड किसी से छिपा नही है. डाइविंग, फुटबॉल, हॉकी, घुड़सवारी या फिर बॉक्सिंग, ऐसा शायद ही कोई खेल हो जिसे व्लादिमीर ने ना खेला हो. अब वो जूडो-कराटे में अपना हाथ आजमा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका जूडो करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 66 साल के व्लादिमीर पुतिन ओलिंपिक चैम्पियन महिला खिलाड़ी नतालिया कुज़िउतिना (Natalia Kuziutina) के साथ कराटे करते हुए नज़र आ रहे हैं. देखें वीडियो...

ट्विटर पर छाया #Surgicalstrike2, भारतीय यूजर्स ने पाकिस्तान से पूछा- Hows The Khauf?

1 मिनट 38 सेकेंड के इस वीडियो में व्लादिमीर पहले वॉर्म-अप करते नज़र आते हैं. उसके बाद वो पुरुष खिलाड़ियों के साथ जूडो में हाथ आज़माते हैं. इन सबको पटकने के बाद वो साल 2016 में हुए रियो ओलम्पिक्स में ब्रॉन्ज़ मेडल जीत चुकीं नतालिया के साथ खेलते दिखते हैं. पहले नतालिया रूस के राष्ट्रपति को पटकने से बचती हैं, इस दौरान व्लादिमीर भी उन्हें नहीं गिराते. कुछ देर ऐसे ही चलने के बाद आखिरकार नतालिया राष्ट्रपति को सिर के बल पटक देती हैं. इसके बाद व्लादिमीर को गिराते नहीं बल्कि उनकी जीत पर माथे पर किस करते हुए बधाई देते हैं. 

बता दें, बतौर रूस के राष्ट्रपति के रूप में व्लादिमीर पुतिन का ये चौथा कार्यकाल है. इससे पहले वो 2000-2004 के बीच पहली कार्यकाल, दूसरा कार्यकाल 2004–2008, तीसरा कार्यकाल 2012–2018 और साल 2018 से अभी तक अपने चौथे कार्यकाल में हैं. अपने राजनीतिक करियर के अलावा व्लादिमीर पुतिन को अलग-अलग एडवेंचर आर्ट एंड स्पोर्ट्स में महारत हासिल है.

Video: भारत और रूस के बीच होगी बड़ी डिफेंस डील

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com