वाशिंगटन:
रूस की राजधानी मास्को में समलैंगिकों की रैली का हिंसक अंत होने पर अमेरिका ने चिंता जताई है और रूसी अधिकारियों से कहा है कि वे समलैंगिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करें। अमेरिकी गृह विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने एक बयान में कहा कि वह रूस में समलैंगिकों के अधिकारों के लिए आयोजित शांतिपूर्ण प्रदर्शन में गैर प्रदर्शनकारियों द्वारा बाधा पहुंचाए जाने की घटना पर चिंता व्यक्त करते हैं। रूसी सुरक्षाबलों ने दोनों ओर के लोगों को गिरफ्तार किया। इस रैली में समलैंगिकों के अंतरराष्ट्रीय समर्थकों ने भी भाग लिया। टोनर के अनुसार रूसी सुरक्षा बलों ने रैली में शामिल अमेरिकी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया। टोनर ने कहा, हम रूसी अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि वे समलैंगिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए काम करें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रूस, समलैंगिक रैली, हिंसा, अमेरिका