विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2023

"समय उनके पक्ष में नहीं" : रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका ने पुतिन को चेताया

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा, "मैं उन सभी से कहती हूं जिन्होंने इन अपराधों को अंजाम दिया है और उनके वरिष्ठ अधिकारियों से  जो इन अपराधों में शामिल हैं, आपको जवाबदेह ठहराया जाएगा."

"समय उनके पक्ष में नहीं" : रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका ने पुतिन को चेताया
अमेरिका का मानना है कि रूस यूक्रेन पर हमला "मानवता के खिलाफ अपराध" है. (फाइल)
म्यूनिख:

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (US Vice President Kamala Harris) ने शनिवार को कहा कि बाइडेन प्रशासन का औपचारिक रूप से यह निष्कर्ष है कि रूस ने यूक्रेन पर करीब एक साल के आक्रमण के दौरान "मानवता के खिलाफ अपराध" किए हैं. म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (Munich Security Conference) में हैरिस ने कहा, "यूक्रेन में रूस की कार्रवाई से जुड़े मामले में हमने सबूतों की जांच की है, हम कानूनी मानकों को जानते हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि ये मानवता के खिलाफ अपराध हैं."

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, उन्‍होंने कहा, उन्‍होंने कहा, "मैं उन सभी से कहती हूं जिन्होंने इन अपराधों को अंजाम दिया है और उनके वरिष्ठ अधिकारियों से  जो इन अपराधों में शामिल हैं, आपको जवाबदेह ठहराया जाएगा."

यह आधिकारिक निष्‍कर्ष अमेरिकी विदेश विभाग के नेतृत्व में एक कानूनी विश्लेषण के जरिये आया है. हालांकि इससे चल रहे युद्ध में कोई तात्‍कालिक परिणाम नहीं मिलेंगे.

बावजूद इसके वाशिंगटन को उम्मीद है कि यह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को और अलग-थलग करने में मदद कर सकता है और अंतरराष्ट्रीय अदालतों और प्रतिबंधों के जरिये उनकी सरकार के सदस्यों को जवाबदेह ठहराने की कानूनी कोशिशों को प्रेरित कर सकता है. 

हैरिस का भाषण ऐसे वक्‍त में सामने आया है जब पश्चिमी नेता म्यूनिख में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप के सबसे खराब संघर्ष का आकलन करने के लिए जुटे थे. हैरिस ने कहा, "अगर पुतिन यह सोचते हैं कि वह हमारा इंतजार कर सकते हैं, तो वह बहुत गलत हैं." उन्‍होंने कहा, "समय उनके पक्ष में नहीं है."

ये भी पढ़ें :

* तुर्की में एक और चमत्कार : मलबे में 296 घंटे दबे रहने के बावजूद जीवित मिले तीन शख्स
* "जॉर्ज सोरोस जैसे लोग..": PM मोदी को लेकर दिए बयान पर एस जयशंकर का पलटवार
* कराची में पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर हमले में 5 तालिबानी आतंकवादियों की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"इजरायल ने बराबर किया हिसाब" : हिज्‍बुल्‍लाह प्रमुख नसरल्लाह को मार गिराने पर बोले नेतन्‍याहू
"समय उनके पक्ष में नहीं" : रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका ने पुतिन को चेताया
चीन में 'यागी' तूफान ने मचाई तबाही, 2 लोगों की मौत, 92 घायल; एक साल में 11वां चक्रवात
Next Article
चीन में 'यागी' तूफान ने मचाई तबाही, 2 लोगों की मौत, 92 घायल; एक साल में 11वां चक्रवात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com