विज्ञापन

रूस ने अगर सीजफायर से इनकार किया तो... ट्रंप ने पुतिन को दे डाली ये बड़ी चेतावनी

ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के साथ संभावित सीजफायर पर बातचीत के लिए अमेरिकी वार्ताकार रूस जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले यूक्रेन ने  भी 30 दिन के सीजफायर पर सहमति जता दी है. अब रूस की बारी है.

रूस ने अगर सीजफायर से इनकार किया तो...  ट्रंप ने पुतिन को दे डाली ये बड़ी चेतावनी
व्लादिमीर पुतिन को ट्रंप की चेतावनी
वॉशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध (Trump On Russia Ukraine War) को खत्म करवाने और शांति बहाली की कोशिश कर रहे हैं. कभी वह जेलेंस्की से बात कर रहे हैं तो कभी रूस पर प्रेशर बना रहे हैं. ट्रंप ने बुधवार को एक बार फिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर रूस यूक्रेन युद्ध में सीजफायर समझौते पर राजी नहीं हुआ और उसने डील से इनकार किया तो अमेरिका उस पर भारी प्रतिबंध लगा देगा, जो कि उसके लिए "विनाशकारी" साबित होंगे. 

अमेरिका का 30 दिन वाला सीजफायर प्लान

 ट्रंप ने ये बात आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन के साथ व्हाइट हाउस में बैठक के बाद कही. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के साथ संभावित सीजफायर पर बातचीत के लिए अमेरिकी वार्ताकार रूस जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले यूक्रेन ने भी 30 दिन के सीजफायर पर सहमति जताई थी. हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी. बाद में  व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया कि उनके विशेष दूत स्टीव विटकॉफ इस हफ्ते के अंत में सीजफायर पर बातचीत के लिए मास्को जा रहे हैं.

  • रूस को अब पहली बार शांति के लिए अपनी कमिटमेंट को दिखाने को कहा जा रहा है. 
  • सऊदी में अमेरिकी विदेश मंत्री ने उम्मीद जताई कि रूस शांति समझौते को स्वीकार करेगा ताकि हम इसके दूसरे चरण में पहुंच सकें.
  • रूस भी सीजफायर पर जोर दे रहा है.
  •  क्रेमलिन चाहता था कि यूक्रेन के भविष्य की सुरक्षा के बारे में किसी भी पूर्ण बातचीत से पहले यूक्रेन में चुनाव हों. 
  • वहीं यूक्रेन सीजफायर से पहले मजबूत सुरक्षा गारंटी चाहेगा.

"मैं शांति चाहता हूं"

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से कहा कि अमेरिका ने रूस को 30 दिन का सीजफायर प्लान भेजा है. अगर रूस इस पर सहमत नहीं हुआ तो ये उसके लिए अच्छा नहीं होगा. रूस ने अगर जंग जारी रखी तो अमेरिका ऐसा कदम उठा सकता है, जिसका रूस पर वित्तीय असर हो सकता है. ये रूस के लिए अच्छा नहीं होगा. लकिन मैं ऐसा करना नहीं चाहता. क्यों कि मैं शांति चाहता हूं.

पुतिन को ट्रंप की चेतावनी

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बातचीत के दौरान तीन साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध पर कहा कि हमारे प्रतिनिधि अभी रूस जा रहे हैं. उम्मीद है कि रूस भी सीजफायर पर सहमत हो जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो इस भयानक खून खराबे को रोकने का 80 प्रतिशत रास्ता साफ हो जाएगा. वहीं ट्रंप ने पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रूस सीजफायर पर राजी नहीं हुआ तो उसको विनाशकारी प्रतिबंध झेलने होंगे. बता दें कि ट्रंप की ये चेतावनी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की संग व्हाइट हाउस में हुए विवाद के करीब दो हफ्ते बाद आई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: