विज्ञापन

यूक्रेन पर बात करते-करते पुतिन ने पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का क्यों किया जिक्र, पढ़ें 

पुतिन ने कहा कि रूसी सैनिक फिलहाल कुर्स्क क्षेत्र से कीव को बाहर निकालने के उद्देश्य से एक लड़ाई के बीच में हैं. अगर हम 30 दिनों के लिए युद्ध को रोक देते हैं, तो इसका क्या मतलब है? मुझे लगता है कि हमें अपने अमेरिकी सहयोगियों से बात करने की जरूरत है.

यूक्रेन पर बात करते-करते पुतिन ने पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का क्यों किया जिक्र, पढ़ें 
राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ की

रूस के राष्ट्रपति ने मॉस्को में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपनी बात रखी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में युद्धविराम पर भी अपने विचार रखे. लेकिन उनकी ये प्रेस कॉन्फ्रेंस पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की वजह से अब खासी चर्चाओं में है. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि राष्ट्रपति पुतिन ने जैसे ही अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की तो उन्होंने इसकी शुरुआत में रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को रोकने की दिशा में काम करने को लेकर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की. 

पुतिन ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सबसे पहले, मैं यूक्रेन समझौते पर इतना ध्यान देने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के प्रति आभार व्यक्त करना चाहूंगा. हम सभी के पास बहुत सारे काम हैं, लेकिन कई राष्ट्राध्यक्ष जैसे कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के अध्यक्ष, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति, इस मुद्दे पर बहुत समय देते हैं, और हम उनके आभारी हैं क्योंकि यह सब शत्रुता को रोकने और मानवीय हताहतों को रोकने के महान उद्देश्य के लिए है. 

पुतिन ने कहा, "हम शत्रुता समाप्त करने के प्रस्तावों से सहमत हैं, लेकिन इस आधार पर कि यह युद्धविराम दीर्घकालिक शांति की ओर ले जाएगा और संकट के मूल कारणों को संबोधित करेगा." उन्होंने कहा, "लेकिन इसमें कुछ सवाल हैं."

पुतिन ने कहा कि रूसी सैनिक फिलहाल कुर्स्क क्षेत्र से कीव को बाहर निकालने के उद्देश्य से एक लड़ाई के बीच में हैं. अगर हम 30 दिनों के लिए युद्ध को रोक देते हैं, तो इसका क्या मतलब है? क्या वहां मौजूद हर कोई बिना किसी लड़ाई के बाहर निकल जाएगा? युद्ध विराम की निगरानी कैसे की जाएगी? ये सभी गंभीर सवाल हैं. मुझे लगता है कि हमें अपने अमेरिकी सहयोगियों से बात करने की ज़रूरत है.

पुतिन ने कहा कि रूसी सैनिक व्यावहारिक रूप से अग्रिम पंक्ति के सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं और मॉस्को कुर्स्क से यूक्रेनी सैनिकों को बाहर निकालने में अपनी सेना की सफलता के आधार पर अपने "अगले कदम" तय करेगा. आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द से जल्द इस युद्ध को रोकना चाहते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: