रूस और यूक्रेन के युद्ध (Russia Ukraine War) के बीच यूक्रेन के सरकारी न्यूक्लियर पावर ऑपरेटर एनर्जोटम ( Energoatom) ने कहा है कि एक रूसी क्रूज़ मिसाइल ने रविवार सुबह एक अहम परमाणु पावर प्लांट के पास "बहुत नीचे" उड़ान भरी. ऐसी संभावना है कि एक मिसाइल कीव की ओर दागी गई थी." रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिवदेन्नोक्राइंस्का प्लांट ( Pivdennoukrainska plant) जिसे साउथ यूक्रेन न्यूक्लियर प्लांट के नाम से जानते हैं, उसके ऑपरेटर ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा. रॉयटर्स ने कहा है कि वो इन दावों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं कर सकता, और ना ही NDTV इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि कर सकता है.
रविवार सुबह कीव में कई धमाके हुए थे. पिवदेन्नोक्राइंस्का प्लांट ( Pivdennoukrainska plant) राजधानी कीव से 350 किमी दक्षिण में मौजूद मीकोलाइव क्षेत्र के नजीद है. यह यूक्रेन का दूसरा बड़ा परमाणु प्लांट है.
यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के आक्रमण को 100 दिन पूरे हो चुके हैं. युद्ध (War) अब देश के पूर्वी हिस्से में केंद्रित हो गया है, रूसी सेनाएं डोनबास (Donbass) क्षेत्र पर अपनी पकड़ मजबूत बनाती जा रही हैं.
क्रीमिया और डोनबास के कुछ हिस्सों समेत उसकी पांचवी यूक्रेनी सीमा अब रूस के कब्जे में हैं. राजधानी कीव (Kyiv) से से पीछे हटाए जाने के बाद राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) की सेनाओं ने पूर्व यूक्रेन पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इससे यह खतरा बढ़ गया है कि युद्ध लंबा चलेगा.
इस बीच ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने कहा है कि रविवार तड़के रूसी क्रूज़ मिसाइलों ने यूक्रेन की राजधानी कीव में रेलवे नेटवर्क को निशाना बनाया.
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने चेतावनी दी थी कि अगर पश्चिमी देश यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें देते हैं तो वो यूक्रेन में नए ठिकानों को निशाना बनाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं