विज्ञापन

इतना टैरिफ लगाएंगे आप बर्बाद हो जाएंगे... रूस से तेल आयात पर भारत-चीन को अमेरिकी सीनेटर ने धमकाया

अमेरिका के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भारत को टैरिफ की धमकी दी है. ग्राहम ने कहा है कि अगर भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया तो अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भारी टैरिफ लगा देंगे.

इतना टैरिफ लगाएंगे आप बर्बाद हो जाएंगे... रूस से तेल आयात पर भारत-चीन को अमेरिकी सीनेटर ने धमकाया
  • अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भारत को रूस से तेल खरीदना बंद न करने पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी है.
  • ग्राहम ने कहा कि ट्रंप प्रशासन रूस से तेल आयात पर सौ प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की योजना बना रहा है.
  • ग्राहम ने भारत, चीन और ब्राजील को चेतावनी दी कि रूस से सस्ता तेल खरीदना उनकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वॉशिंगटन:

अमेरिका के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भारत को टैरिफ की धमकी दी है. ग्राहम ने कहा है कि अगर भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया तो अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भारी टैरिफ लगा देंगे. ग्राहम ने भारत के अलावा चीन को भी धमकी दी है. यह धमकी ऐसे समय में आई है जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. रिपब्लिकन ग्राहम ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन तेल से जुड़े आयात पर 100 फीसदी तक टैरिफ लगाने की योजना बना रहा है. ग्राहम के बयान से रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के यूक्रेन के खिलाफ अभियान को बढ़ावा मिलेगा, ऐसा माना जा रहा है. 

तबाह कर देंगे अर्थव्‍यवस्‍था 

ग्राहम ने इससे पहले एक बिल का प्रस्‍ताव दिया जिसमें उन्‍होंने उन सभी देशों पर 500 फीसदी तक टैरिफ लगाने की मांग की थी जो रूस के साथ ट्रेड को जारी रखे हुए हैं. इनमें भारत और चीन का नाम भी था. फॉक्‍स न्‍यूज को दिए एक इंटरव्‍यू में ग्राहम ने कहा, 'चीन, भारत और ब्राजील, जो भी रूस से तेल खरीद रहा है ट्रंप उस पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं. मैं यहां पर चीन, भारत और ब्राजील को बताना चाहूंगा: अगर आपने रूस से सस्‍ता तेल खरीदना जारी रखा ताकि युद्ध को जारी रखा जा सके तो फिर हम आपको बर्बाद कर देंगे और आपकी अर्थव्‍यवस्‍था को तबाह कर देंगे.'

पुतिन को बताया वॉर मशीन

रूस के कच्चे तेल के निर्यात में इन तीन देशों की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी और इस वजह से  'पुतिन की वॉर मशीन' ऑन है. उन्‍होंने कहा, 'आप (भारत, चीन और ब्राजील) लोग जो कर रहे हैं, वह ब्‍लड मनी है और वह (पुतिन) तब तक नहीं रुकेंगे जब तक कोई उन्हें रोक न दे.' रूस को सीधी चेतावनी देते हुए, ग्राहम ने कहा, 'राष्‍ट्रपति पुतिन, आपके मामले में खेल बदल गया है. आपने राष्‍ट्रपति ट्रंप के साथ अपने ही जोखिम पर खेला है. आपने एक बड़ी गलती की है, और आपकी अर्थव्यवस्था लगातार चरमराती रहेगी.' 

ग्राहम ने दावा किया कि 'उन देशों पर आक्रमण करके जो उनके नहीं हैं', पुतिन फिर से सोवियत संघ को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. रिपब्लिकन ने कहा, 'पुतिन उन देशों को अपने नियंत्रण में लेना चाहते हैं जो उनके नहीं हैं. 90 के दशक के मध्य में यूक्रेन ने 1,700 परमाणु हथियार इस वादे के साथ छोड़ दिए थे कि रूस उसकी संप्रभुता का सम्मान करेगा. पुतिन ने वह वादा तोड़ दिया.' 

नाटो ने भी दी थी धमकी 

इससे पहले नाटो के मुखिया ने इसी अंदाज में भारत को धमकाया था. नाटो महासचिव मार्क रूट ने ब्राजील, चीन और भारत जैसे देशों को धमकी दी थी कि अगर वो रूस के साथ व्यापार करना जारी रखेंगे तो उन पर सेकेंडरी प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे. रूट ने कहा था, 'इन तीनों देशों को मैं कहना चाहूंगा कि वो व्लादिमीर पुतिन को फोन करें और उन्हें बताएं कि उन्हें शांति वार्ता के बारे में गंभीर होना होगा नहीं तो इसका असर ब्राजील, भारत और चीन पर व्यापक असर पड़ेगा.' 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com