
फोटो- अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रूस ने अमेरिकी चुनाव प्रणाली में भरोसे को कमजोर किया- सीआईए
सीआईए ने एक गुप्त मूल्यांकन के निष्कर्ष में यह बात कही.
ट्रंप की ट्रांजिशन टीम ने संक्षिप्त बयान में इस मूल्यांकन को खारिज किया.
वॉशिंगटन पोस्ट की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि खुफिया एजेंसियों को रूसी सरकार से जुड़े ऐसे लोगों का पता चला है, जिन्होंने हिलेरी क्लिंटन के प्रचार अभियान प्रमुख समेत डेमोकेट्रिक नेशनल कमिटी और अन्य के हजारों ईमेल हैक करके विकिलीक्स को दिए थे.
समाचारपत्र ने एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा, "खुफिया विभाग का यह मूल्यांकन है कि इस मामले में रूस का लक्ष्य एक उम्मीदवार की तुलना में दूसरे को प्राथमिकता दिलाना था और ट्रंप को चुनाव जीतने में मदद करना था."
हालांकि ट्रंप की ट्रांजिशन टीम ने शुक्रवार शाम को जारी किए एक संक्षिप्त बयान में इस मूल्यांकन को खारिज कर दिया.
बयान के अनुसार, "ये वही लोग हैं, जिन्होंने कहा था कि सद्दाम हुसैन के पास भारी विनाश के हथियार थे. चुनाव लंबे समय पहले खत्म हो चुका है, जिसमें इलेक्टोरल कॉलेज को इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में से एक हासिल हुई है. अब आगे बढ़ने और अमेरिका को फिर से महान बनाने का समय है." ट्रंप रूसी सरकार द्वारा हैकिंग के खुफिया विभाग के आकलन का लगातार खंडन करते रहे हैं.
उन्होंने इस सप्ताह 'टाइम' पत्रिका से कहा, "मैं नहीं मानता कि वे इसमें सम्मिलित हैं. हैकिंग करने वाला रूस हो सकता है, चीन हो सकता है या फिर न्यूजर्सी में अपने घर में बैठा कोई युवक हो सकता है."
समाचार पत्र के मुताबिक, सीआईए ने पिछले सप्ताह कैपिटल हिल में एक बंद कमरे में ब्रीफिंग में प्रमुख सीनेटरों के साथ अपने नवीनतम आकलन को साझा किया था, जिसमें एजेंसी के अधिकारियों ने कई सूत्रों से मिली जानकारी के हवाले से सीनेटरों को बताया कि अब 'बिल्कुल स्पष्ट' है कि रूस का लक्ष्य ट्रंप की जीत थी.
ये खबरें भी पढ़ें...
अमेरिका को व्यापार में जो घाटा होता है, उसमें लगभग आधे के लिए चीन जिम्मेदार : डोनाल्ड ट्रंप
एच1बी वीजा धारकों को अमेरिकी कर्मियों की जगह नहीं लेने दूंगा : डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद चीन को बनाने चाहिए और परमाणु हथियार : चीनी मीडिया
ट्रंप ने हमारे ‘पुराने दोस्त’ को चीन में अमेरिकी राजदूत चुना : बीजिंग
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'TIME पर्सन ऑफ द ईयर' चुना गया
ट्वीट के लिए मजाक उड़ा तो डोनाल्ड ट्रंप ने इसी के जरिये जताई नाराजगी
क्या डोनाल्ड ट्रंप ने वाकई नवाज शरीफ के बारे में अच्छी-अच्छी बातें कहीं?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीआईए, अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए, डोनाल्ड ट्रंप, रूस, अमेरिका राष्ट्रपति पद चुनाव 2016, CIA, US Intelligence Agency CIA, Donald Trump, Russia, US Presidency Election 2016