विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2011

रूस ने आतंकी हमले का खुलासा किया

मॉस्को: नए साल की शाम पर रूस के ज्यादातर लोग उत्सव की तैयारियों में जुटे थे तभी दक्षिणपश्चिमी मॉस्को का बाहरी इलाका धमाके से दहल उठा। नया साल शुरू होने के कुछ ही वक्त पहले एक शूटिंग क्लब के परिसर में हुए इस धमाके में एक की मौत हो गयी और एक गेस्ट हाउस बर्बाद हो गया था। मगर रूस के जांचकर्ताओं के मुताबिक उस धमाके के कारण रूस में होने वाले दो मानव बमों के धमाकों को रोक लिया गया वरना नए साल पर हुआ वह हादसा सालों तक नए साल की खुशियों को धुंधला कर देता। अधिकारियों के मुताबिक, धमाके में मारी गई महिला एक आत्मघाती मानव बम थी। धमाके के वक्त वह खुद को नए साल की पार्टी के दौरान मध्य मॉस्को में धमाका करने के लिए तैयार कर रही थी। धमाकों से बचाव सिर्फ इस वजह से हो सका क्योंकि नार्थ कॉक्सस मिलिटेंट की ओर से प्रशिक्षित उस महिला मानव बम के शरीर पर बम वाला बेल्ट शहर के मध्य में पहुंचने से पहले ही फट गया। दूसरी महिला मानव बम इस घटना से घबराकर भाग रही थी मगर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी कमेटी का कहना है, धमाके के कारण उस महिला मानव बम की मौत हो गई। उसकी साथी जो खुद को धमाके के साथ उड़ाने वाली थी वह भी गिरफ्तार हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूस धमाका, नया साल विस्फोट