विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2013

रूस में रेलवे स्टेशन पर विस्फोट, 10 मरे

रूस में रेलवे स्टेशन पर विस्फोट, 10 मरे
मास्को:

रूस में एक रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, तथा तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं। रूस के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने रविवार को इसकी पुष्टि की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्राथमिक रपटों के हवाले से कहा है कि उत्तरी काकेशस के नजदीक वोलगोग्राद में एक रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर के नजदीक हुए विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस घटनास्थल पर घटना की जांच में जुट गई है।

इससे पहले अक्टूबर में एक आत्मघाती महिला हमलावर ने वोलगोग्राद में ही एक बस में विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया था, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई, तथा कई अन्य लोग घायल हो गए थे।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सितंबर में चेतावनी भी दी थी कि उत्तरी काकेशस इलाके की स्थितियां राज्य सुरक्षा के समक्ष बड़ी चुनौती बनी हुई हैं। पुतिन ने कानून व्यवस्था लागू करने वाली सभी एजेंसियों को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संघटित होने का अनुरोध किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूस से धमाका, रेलवे स्टेशन पर धमाका, Blast In Russia, Blast At Railway Station
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com