विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2012

रुश्दी ने ट्विटर पर चुप्पी तोड़ी, लेकिन भारत यात्रा पर कोई टिप्पणी नहीं

कई दिनों की चुप्पी के बाद चर्चित लेखक सलमान रुश्दी ट्विटर पर लौट आए हैं, लेकिन उन्होंने जयपुर साहित्य उत्सव में शामिल होने के बारे में एक शब्द भी नहीं लिखा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
न्यूयार्क: कई दिनों की चुप्पी के बाद चर्चित लेखक सलमान रुश्दी ट्विटर पर लौट आए हैं, लेकिन उन्होंने जयपुर साहित्य उत्सव में शामिल होने के बारे में एक शब्द भी नहीं लिखा है। रुश्दी के इस उत्सव में शामिल होने को लेकर अनिश्चितता का माहौल है।

ट्विटर पर गुरुवार को ताजा पोस्ट में रुश्दी ने कहा कि सिमी का कहना है कि बॉलीवुड में केवल एक सलमान काम करता है। इसलिए बंबई में पिछली बार लोग जो मेरे पीछे थे वह क्या फरेब था? यह बहुत आश्चर्य की बात है।

कुछ मिनट बाद उन्होंने फिर से पोस्ट लिखा, ‘हां, मैं जानता हूं कि यह सिमी के बारे में व्यंग्यात्मक खबर है। मैं खुद को आनंद में शामिल होने से रोक नहीं पा रहा हूं।’ ‘द मिडनाइट चिल्ड्रन’ के लेखक रुश्दी नियमित रूप से ट्विटर पर लॉग इन करते हैं और विभिन्न मुद्दों पर अपनी टिप्पणियां करते हैं और कई बार तो दिन में कई दफा टिप्पणी करते हैं।

लेकिन इस सप्ताह के शुरूआत से ट्विटर पर वह पूरी तरह से खामोश हैं। ट्विटर और उनकी एजेंसियों के जरिए रुश्दी से संपर्क करने के प्रयास सफल नहीं हो सके।

10 जनवरी को रुश्दी ने ट्वीट किया था, ‘नियम के अनुसार, मैं यहां प्रेस के सवालों के जवाब नहीं देता। पत्रकारों को इसके लिए मेहरबानी कर रेनडम हाउस , विली एजेंसी और जयपुर उत्सव जैसे नियमित माध्यमों का इस्तेमाल करना चाहिए।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Salman Rusdie, Twitter, India Tour, सलमान रशदी, ट्विटर, भारत यात्रा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com